JIO स्पेशल आफर, एयर टिकेट, होटल व दवाईयों में भी मिलेंगी इतनी छूट, जानिए कैसे

JIO OFFER

दिल्ली: टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहकों को बनाए रखने के लिए समय समय नए नए आफर देती रहती है। स्तंतत्रता दिवस से पहले टेलीकॉम कंपनी जियो अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर लेकर आई है।

बता दें जियो के 2,999 रुपये के प्लान में आपको 365 दिन के लिए हर दिन 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल लाभ और प्रति दिन 100 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान में आप 5G इंटरनेट का मजा ले सकते हैं।Gold Today’s Rate: स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले गिरे सोने चांदी के भाव, यहां जानिए ताजा भाव

जानिए उठाए ऑफर का लाभ

सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन पर MyJio ऐप खोलें। इसके बाद रिचार्ज टैब पर टैप करें और 2,999 रुपये का प्लान चुन लें। अब पेमेंट करने पर आपके नंबर पर सालाना प्लान एक्टिव हो जाएगा और ऑफर की जानकारी आपको ऐप पर दिखने लगेगी।JIO OFFER 1 1

एयर टिकेट मे मिलेगी छूट

जियो इंडिपेंडेंस डे ऑफर 2023 प्रीपेड जियो ग्राहकों के लिए कुछ अतिरिक्त लाभ भी लाता है। अगर आप 249 रुपये या उससे अधिक मूल्य का स्विगी ऑर्डर करते है तो आपको 100 रुपये की छूट मिलेगी। इतना ही नही उड़ानों पर आप 1,500 से 1800 रुपये तक की संभावित बचत कर सकते हैं।NH 48 पर कार ने बाइक को मारी टक्कर, पैर व जबड़े में चोट, 28 दिन बाद मामला दर्ज

खरीददारी भी आफर

रिलायंस डिजिटल से खरीदे गए स्पेशल ऑडियो प्रोडक्ट्स और घरेलू उपकरणों पर 10 प्रतिशत की छूट भी प्रदान करता है। यानि कुल मिलाकर Jio इंडिपेंडेंस डे ऑफर 2023 आपके लिए एक अच्छा सौदा है। अ

होटल बकिंग पर भी आफर

आप Ajio पर चुनिंदा उत्पादों के लिए 999 रुपये या उससे अधिक के ऑर्डर पर 200 रुपये की छूट हासिल कर सकते हैं।NH 48 पर कार ने बाइक को मारी टक्कर, पैर व जबड़े में चोट, 28 दिन बाद मामला दर्ज

इसके अतिरिक्त, यूजर्स Yatra के माध्यम से घरेलू होटल बुकिंग पर 15 प्रतिशत छूट (4,000 रुपये तक) का लाभ ले सकते हैं।

दवाईयो की खरीद पर भी छूट

नेटमेड्स पर अतिरिक्त एनएमएस सुपरकैश के साथ 999 रुपये से अधिक के ऑर्डर पर 20 प्रतिशत छूट का भी दावा किया जा सकता है।