Jaipur: नौवी पास मास्टर माईंड का खेल: बैंक खातों से निकले एक करोड 63 लाख

जयपुर: सुनील चौहान। साइबर क्राइम आजकल खूब सक्रिय है। लेकिन जयुपर पुलिस ने ऐसे मास्टर माईंड सहित चार जनों को काबू किया है जिन्होंने महज दो साल में बैंक खातों से 1 करोड़ 63 लाख रुपए निकाल लिए। सबसे अहम बात यह है शातिर बदमाश महज नौवी पास ही है।
जयपुर पुलिस के अनुसार एक कंपनी केके बिजनेस हेड मयंक शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनकी कंपनी राजस्थान समेत कई जगहों पर एटीएम बूथ का संचालन करती है। जयपुर में काफी समय से अलग-अलग एटीएम कार्डों से मशीनों में छेड़छाड़ कर रुपए निकाले जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने मामले की जांच कर रॉबिन, तालीम, शौकीन व अजहर खान को पकड़ा।

प्रोसेस को रोक निकालते से नकदी: चारों ने पुलिस पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए। पुलिस के अनुसार आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वे ATM में पहुंच जाते हैं। ATM कार्ड लगाकर रुपए निकालने का प्रोसेस करते। एटीएम मशीन से जैसे ही रुपए बाहर निकलते। तभी वे मशीन का तार खींच कर बाहर निकाल देते। इससे मशीन का प्रोसेस कुछ समय के लिए बंद हो जाता है। ये मशीन से रुपए ले लेते हैं। तार बाहर निकालने पर रुपए निकलने की इंट्री नहीं हो पाती है। हालांकि इस गिरोह से जुडे दो आरोपी अभी भी फरार है। जिनकी तलाश में पुलिस ने लगी हुई है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button