IT Raid: दिल्ली, गुरूग्राम में आयकर विभाग ने की छापेमारी

INCOM TAX RAID

नई दिल्ली: एक् बार फिर आयकर विभाग ने छापेमारी शुरू कर दी है। शुक्रवार को आयकर विभाग की टीमों (Income Tax Raid) ने सुबह दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-2 समेत गुरुग्राम और उसके आसपास के इलाकों में 21 जगहों पर छापेमारी की। छापेमारी की सूचना से एनसीआर मे अफरा तफरी मच गई।

पूर्व मंत्री नेता आजम खान के घर रैड

सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नेता आजम खान (Azam Khan) के रामपुर स्थित आवास पर आयकर विभाग (Income Tax) ने शुकवार को रेड डाली। आयकर विभाग ने सपा नेता और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ कर चोरी की जांच के तहत उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 30 से अधिक स्थानों पर छापे मारे।RPS International School में आयकर विभाग की रैड, कब्जे में लिए दस्तावेज

ह कार्रवाई सपा नेता आजम खान और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा संचालित कुछ न्यास और संगठनों से संबंधित बताई जा रही है।
बताया जा रहा है आयकर विभाग ने उत्तर प्रदेश के रामपुर, सहारनपुर, लखनऊ, गाजियाबाद और मेरठ के अलावा पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के कुछ परिसर में छापेमारी की है। RAID INCOME

आरओएफ ग्रुप पर छोपमारी

आरओएफ ग्रुप बिल्डर ग्रुप के गुरुग्राम के सोहना और पानीपत में नए प्रोजेक्ट भी लॉन्च हुए हैं। आईटी डिपार्टमेंट की टीम ने गुरुग्राम के सेक्टर 44 स्थित एक होटल में भी छापेमारी की।दिल्ली अलवर RRTS रूट में किया बड़ा बदलाव, जानिए ट्रेन का नया रूट

. छापेमारी एक उभरते हुए बिल्डर ग्रुप (रियल एस्टेट डेवलपर आरओएफ ग्रुप) पर की गई। बताया जा रहा है कि बिल्डर ग्रुप ने अपने प्लाट और इमारतें बेचने के दौरान ग्राहकों से कैश में पैसे लिए, जिससे सरकार को करोड़ों रुपए आयकर का चूना लगा। जबकि कोई भी लेन चैक या आन लाईन होना चाहिए।

गाजियाबाद में भी छापे
आयकर विभाग ने गाजियाबाद के राजनगर कॉलोनी में भी आजम खान के परिवार की करीबी छापे मारे। यह मामला 2019 के लोकसभा चुनावों के प्रचार के दौरान मिलक कोतवाली क्षेत्र के खटानगरिया गांव में एक सार्वजनिक बैठक में दिए गए आजम खान के सम्बोधन से सम्बन्धित था.

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan