Indian Railways: दक्षिण हरियाणा के रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर आई है। जयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों के चलते भारतीय रेलवे प्रशासन ने 9 नवंबर से 12 दिसंबर तक ब्लॉक लेने का फैसला किया है। इस दौरान कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव होगा और कुछ ट्रेनें बदले हुए रूट से चलेंगी। इससे यात्रियों को थोड़ी असुविधा हो सकती है, लेकिन यह सुधार कार्य आने वाले समय में सुविधाजनक यात्रा के लिए आवश्यक है।
खाटूश्याम श्रद्धालुओं को मिलेगा लाभ
रूट डायवर्ट होने के कारण कई लंबी दूरी की ट्रेनों को महेन्द्रगढ़, नारनौल और अटेली स्टेशनों पर ठहराव दिया जाएगा। खासतौर पर काठगोदाम से जैसलमेर के बीच चलने वाली ट्रेन इस बदलाव से प्रभावित होगी। यह ट्रेन खाटूश्याम धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत साबित होगी क्योंकि अब उन्हें अधिक सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध होगी।
ट्रेन नंबर 15013, जैसलमेर से काठगोदाम जाने वाली ट्रेन 9, 12, 14, 22, 24, 26, 28, 30 नवंबर और 2, 6, 9 दिसंबर को प्रस्थान करेगी। इस दौरान यह ट्रेन फुलेरा, रींगस और रेवाड़ी के परिवर्तित मार्ग से गुजरेगी। साथ ही, बीच रास्ते रींगस, नीमकाथाना, नारनौल और अटेली स्टेशनों पर ठहराव किया जाएगा।
वापसी की ट्रेन की जानकारी
वापसी में ट्रेन नंबर 15014, काठगोदाम से जैसलमेर जाने वाली ट्रेन 11, 13, 21, 23, 25, 27, 29 नवंबर और 1, 5, 8 दिसंबर को चलेगी। यह ट्रेन रेवाड़ी, रींगस और फुलेरा के परिवर्तित मार्ग से गुजरेगी और बीच रास्ते अटेली, नारनौल, नीमकाथाना तथा रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
समय-सारणी का इंतजार
नारनौल रेलवे स्टेशन अधीक्षक ने बताया है कि इस ट्रेन की नई समय-सारणी अभी उनके पास नहीं पहुंची है। जैसे ही रेलवे प्रशासन समय-सारणी जारी करेगा, वह तुरंत यात्रियों को सूचित किया जाएगा ताकि वे अपनी यात्रा की योजना बेहतर तरीके से बना सकें।

















