Indian Railways: नए साल पर देश भर में जशन मनाया जा रहा है। इसी क्रम में भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने स्पेशल नए साल (New Year) के मौके पर इस बार खाटूश्याम जाने वाले श्रद्धालुओं को ट्रेन से जाने तोहफा दिया है।
रेलवे की ओर से नए साल पर रेवाड़ी- रींगस- रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 09637, रेवाड़ी- रींगस स्पेशल रेलसेवा 1 व 2 जनवरी को (2 ट्रिप) रेवाड़ी से 11.45 बजे रवाना होकर 14.45 बजे रींगस पहुंचेगी।Indian Railways
वहीं ट्रेन नंबर 09638, रींगस- रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा 1 व 2 को (02 ट्रिप) रींगस से 15.05 बजे रवाना होकर 18.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।Indian Railways
नए साल पर खाटू जाने का सुनहरा मोका: खाटू श्याम के चाहने वालोंं के लिए ये ट्रेन नए साल पर किसी तोहफे से कम नहीं है। देश भर में बडी संख्या में श्रऋालुओ बाबा के दरबार में नया साल मनाना चाहते है ऐसे के नए साल पर ये ट्रेन बहुत ही फायदे मंद होगी
जानिए कहां कहां रहेगा ठहराव: इन ट्रेनो का ट्रेन कुंड,काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, माउंडा, नीम का थाना व कांवट स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव रहेगा। खाटू जाने वाले श्रद्धालुओ को इस बार रेलवे ने नई साल पर बडा तोहफा दिया हैं।Indian Railways