मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Indian Railways: होली पर्व पर शुरू होगी 15 स्पेशल ट्रेनें, जानिए ट्रेनों के रूट व समय सारणी

On: March 19, 2024 9:46 AM
Follow Us:

Indian Railways: होली पर्व अक्सर रेल में भीड हो जाती है। इसी के चलते होली पर्व पर घर जाने वाले यात्रियों को भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने बड़ी सौगात दी है।

Life Long  Factory Blast: जांच को लेकर उठे सवाल, दोषियों पर कार्रवाई क्यों नहीं ?

भीड से मिलेगी राहत: उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि 15 जोड़ी विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

रेलवे ने होली पर्व पर अतिरिक्त यात्रीभार से निजात दिलाने के लिए हरियाणा से कई स्पेशल ट्रेनें संचालित करने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनो के संचालन से लोगो को भीड से राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें  Haryana Govt Jobs: हरियाणा में ग्रुप डी की होगी बंपर भर्ती, बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार, देखें कितने होंगे पद ?

 

 

जानिए ट्रेने के रूट व समय सारणी

ट्रेन नंबर 09625, अजमेर- दौंड स्पेशल रेलसेवा 21 व 28 मार्च और 4 अप्रैल को संचालित होगी.
ट्रेन नंबर 05098, अजमेर- टनकपुर का संचालन 23, 26, 28 और 30 मार्च को होगा.
ट्रेन नंबर 09036, भगत की कोठी- बांद्रा टर्मिनल 21 व 28 मार्च को और ट्रेन नंबर 04811, भगत की कोठी- दानापुर 20 व 27 मार्च को संचालित होगी.

Haryana मंत्रिमंडल होगा विस्तार, BJP ने बनाए ये 3 प्लान ?

ट्रेन नंबर 04731, श्रीगंगानगर- आगरा कैंट 20 व 27 मार्च को चलेगी.
ट्रेन नंबर 09619, उदयपुर- बांद्रा टर्मिनल 20 व 27 मार्च को संचालित होगी.
ट्रेन नंबर 04813, बाड़मेर- हावड़ा का संचालन 19 व 26 मार्च को रहेगा.

यह भी पढ़ें  Amazon India धमाकेदार सेल शुरू, AC, फ्रिज और वॉशिंग मशीन पर मिल रही 60% तक की छूट

 

ट्रेन नंबर 09603, उदयपुर- श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल रेलसेवा 19 व 26 मार्च को चलेगी.
ट्रेन नंबर 04713, बीकानेर- बांद्रा टर्मिनस 21 व 28 मार्च को संचालित होगी.
ट्रेन नंबर 05538, अजमेर- दरभंगा का 17, 24 व 31 मार्च को संचालन किया जाएगा.

 

ट्रेन नंबर 06182, भगत की कोठी- कोयंबटूर 17, 24, 31 मार्च व 07 अप्रैल को संचालित होगी.
ट्रेन नंबर 09623, उदयपुर- कटिहार का संचालन 19 व 26 मार्च को किया जाएगा.

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now