Automatic Toll Plaza : देश के पहले बिना बूथ ओटोमेटिक टोल प्लाजा (Toll Plaza) हरियाणा में शुरू हो गया है। इस बूथ की सबसे महत्वपूर्व बात यह है कि यह पूरी प्रक्रिया ऑटोमेटिक हो रही, जिसमें सेंसर के माध्यम से फास्टैग से अपने आप टोल की राशि कट जाती है Automatic Toll Plaza
देश के अंदर आए दिन किसी न किसी जगह पर नए रोड चालू हो रहें है, केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपने कार्यकाल के चलते इतने हाईवे और एक्सप्रेसवे का निर्माण किया की हर जगह अब गाड़ी लेकर जाने में बिल्कुल समय नहीं लगता है। Automatic Toll Plaza
आज हम बात करने जा रहें है की हरियाणा में देश का पहला ऐसा Highway शुरू हो गया है जहां पर ओटामेटिक टॉल काटा जा रहा है। यह मानव रहित टॉल एन 334 पी हरियाणा के झिंझोली गावं के पास लगाया गया है जिस पर बिना किसी टोलकर्मी के अपने आप गाड़ी का Toll टैक्स कट रहा है।
बिना कर्मचारी टॉल Automatic Toll Plaza
बता दे इस बूथ पर यहाँ कोई भी कर्मचारी तैनात हो नहीं है । हाई रेजोल्यूशन कैमरे व लेटेस्ट तकनीक से लैस सेंसर लगे हुए बूम बैरियर इस बूथ पर लगाए गए है। जैसे ही वाहन टोल पर पहुंचेंगे उससे पहले ही बैरियर हट जाएंगे और वाहन आसानी से वहां से गुजर पाएंगे।
झिंझौली पर सोनीपत से बवाना के 29 किलोमीटर के सफर पर केवल 65 रुपए का टोल टैक्स देना होगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार टोल टैक्स में राहत देने की योजना पर काम किया जा रहा है।
जानिए इस रूट पर कितना लगेगा टॉल
NHAI द्वारा जारी किए गए नियमों के अनुसार मिनी बस, हल्के व्यावसायिक वाहनों को 105 रूपए, दो एक्सेल की व्यावसायिक वाहनों को 225 रुपए का शुल्क देना होगा। यहाँ सबसे कम ₹65 का शुल्क निर्धारित किया गया हैं। देश में पहला मानव रहित टोल का ट्रायल अर्बन एक्सटेंशन रोड- 2 के सोनीपत पर पर किया जाएगा।New Highway
टोल प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दिसंबर से वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी। टोल संग्रहण का काम जापान, सिंगापुर की तर्ज पर लेटेस्ट तरीके से किया जाएगा। इस बूथ पर टोल को लेकर कोई फर्जीवाडे के जांच नही है। Automatic Toll Plaza
आटोमेटिक कट जाएगा खाते से पैसा
प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि एडवांस्ड टोल मैनेजमेंट सिस्टम और रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन सिस्टम इस बूथ का जोडा गया है। इस सिस्टम के तहत, जब टोल से कोई गाड़ी गुजरेगी तो सेंसर पहले की सक्रिय हो जाएंगे ।New Highway
वाहन से पहुचने से पहले ही ये सेंसर बैरियर को खोल देते है। यदि कारण फास्टटेग काम नहीं करने की स्थिति में होगा तो ओटोमेटिक सेटेलाइट से डाटा ले लिया जाएगा और टोल वाहन मालिक के बैंक अकाउंट से काट लिया जाएगा।New Highway
इन राज्यों को सफर होगा आसान
इस Toll के शुरू होने से दिल्ली, हरियाणा और पंजाब का सफर आसान हो जाएगा। नया Highway बनने से सोनीपत से बवाना तक का सफर एक एक घंटा से घटकर सिर्फ 20 मिनट का रह जाएगा।Automatic Toll Plaza
Automatic Toll Plaza: हरियाणा में जल्द ही गुरूग्राम मे भी Automatic Toll Plaza बनानी की योजना चल रही है। इतना यहां पर इस प्लाजा को सेटेलाईट से जोडा जाएगा। प्रकिया अंतिम चरण में है।