Smart meter: राजस्थान में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य जोरों पर हैं। खैरथल तिजरा जिले में आरडीएसएस योजना के तहत भिवाड़ी विद्युत सर्किल में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई हैंं करीब 1225 करोड़ की लागत से इस योजना का जल्द ही सिरे चढा दिया जाएगा।
बता दे इस योजना के तहत 2.86 लाख सिंगल और थ्रीफेज मीटर लगाए जाएंगे। यह कार्य तिजारा, किशनगढ़बास और भिवाड़ी उपखंड से प्रारंभ हुआ है। Smart meter
बता दे इस योजना में जयपुर सर्किल के 21 में से 17 सर्किल शामिल हैं। स्मार्ट मीटर लगाने में 1225 करोड़ की लागत आएगी। इसका उद्देश्य कर्मचारियों के कार्यभार को कम करना और तकनीक के माध्यम से समय पर राजस्व प्राप्त करना है।
नए मीटर लगाए जाएंगें: बता दे कि निगम की ओर से पुराने मीटर के स्थान पर नए मीटर लगाए जाएंगे।
विद्युत निगम ने बिजली चोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। मोबाइल की तर्ज पर जितनी आपका रिजार्च होगा उतने समय की पावर मिलेगी।
ऐसे काम करेगा स्मार्ट मीटर
स्मार्ट मीटर के अंदर एक विशेष प्रकार की डिवाइस लगी होगी। बिजली का बिल समय पर अदा न करने पर ऊर्जा निगम की ओर से उपभोक्ता को एक बार चेतावनी संदेश भेजा जाएगा। इसके बाद कार्यालय में बैठे-बैठे ही अधिकारी बिजली बंद कर देंगे।

















