BREAKING NEWSHARYANA

HTET Exam: HTET के लिए जारी हुई गाइडलाइन, इन बातों का रखें ध्यान

HTET Exam: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित HTET इस बार 30 और 31 जुलाई को पूरे हरियाणा में 673 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

HTET Exam: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित HTET इस बार 30 और 31 जुलाई को पूरे हरियाणा में 673 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 26-27 जुलाई को प्रस्तावित थी, लेकिन उसी तारीख को HSSC द्वारा CET के आयोजन के चलते यह बदलाव किया गया।

HTET परीक्षा में इस बार 4 लाख 5 हजार 377 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इनमें सबसे ज्यादा गुरुग्राम जिले के 42,783 परीक्षार्थी हैं, जबकि सबसे कम नूंह जिले के मात्र 7,085 हैं। इसका सीधा असर परीक्षा केंद्रों पर भी पड़ा है। गुरुग्राम में 143 सेंटर बनाए गए हैं, जो राज्य में सबसे ज्यादा है, जबकि नारनौल जिले में सबसे कम या कई स्तरों पर शून्य केंद्र बनाए गए हैं।

परीक्षा स्तर अनुसार विवरण:

लेवल-1 (PRT): 82,917 परीक्षार्थी गुरुग्राम (10,334), पंचकूला (1,483)

लेवल-2 (TGT): 2,01,517 परीक्षार्थी गुरुग्राम (20,122), नूंह (3,207)

लेवल-3 (PGT): 1,20,943 परीक्षार्थी गुरुग्राम (12,327), नूंह (1,395)

Back to top button