HSSC ने जारी किया भर्ती Shedule : 7-8 अगस्त को लिखित व 26 सितंबर से 6 अक्टूबर तक होगी फिजीकल

हरियाणा: सुनील चौहान। हरियाणा कर्मचारी भर्ती आयोग ने मेल कॉन्स्टेबल जनरल डयूटी 4/2020 का लिखित परीक्षा व फिजिकल का शेड्यूल जारी किया है। लिखित परीक्षा 7 व 8 अगस्त को और फिजिकल 29 सितंबर से 6 अक्तूबर तक होगा। 30 जुलाई से एडमिट कार्ड अपलोड हो जाएंगे। 17 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाकर सभी 8 लाख 39 हजार परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था की गई है।

जिला नूंह, दादरी, झज्जर, रोहतक, सोनीपत में परीक्षा नहीं ली जाएगी। बाकी सभी 17 जिलों के डीसी, एसपी, ट्रेजरी कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारियों के पास लिखित में शेड्यूल भेज दिया गया है। हरियाणा कर्मचारी भर्ती आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खादरी ने बताया कि कोरोना की स्थिति अब काबू में हैं, जिसे देखते हुए ही परीक्षा कराई जा रही है।

आवश्यक जानकारियां:
– भर्ती 4/2020 के तहत कॉन्स्टेबल जनरल डयूटी के 7298 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे।

– 25 फरवरी 2011 तक 8 लाख 39 हजार ने आवेदन किया।

– 30 जुलाई 2021 से एडमिट कार्ड अपलोड किए जा सकेंगे।

– 7 व 8 अगस्त को परीक्षा होगी। केंद्र एडमिट कार्ड के अनुसार होगा।

– परीक्षा पंचकुला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, जींद, हिसार, सिरसा, भिवानी, फतेहाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, रेवाडी, महेंद्रगढ़, नौरनौंद व पलवल में होगी।

– 29 सितंबर से 6 अक्टूबर तक फिजिकल पंचकूला के स्टेडियम में लिया जाएगा।

नी, फतेहाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, रेवाडी, महेंद्रगढ़, नौरनौंद व पलवल में होगी।

– 29 सितंबर से 6 अक्टूबर तक फिजिकल पंचकूला के स्टेडियम में लिया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button