Honda Activa EV: सिर्फ 3 रूपये में दोडेगा 75 किलोमीटर, हीरो व बजाज की उडी नींद

HONDA ACTIV EV

Honda Activa Electric: हीरो, बजाज व ओला सहित कई कंपनिया नये नये ईवी मार्केट में दे चुके है। अभी हाल में होंडा के ईवी की खूबिया सुनते ही बाजार में अफरा तफरी मच गई। मार्केट मे लॅाच से पहले बुकिंग करने वालो की कतार लग गई है।Delhi News: चोथी बार केजरीवाल को ED का सम्मन, गिरफ्तार करने की साजिश

एक बार चार्ज, दोडेगा इतना किलोमीटर

कंपनी ने दावा कि उनके नए इवी केवल एक बार सिंगल जार्च में 260 किलोमीटर इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नही मात्र 3 रुपये में चलेगी 75 किलोमीटर का सफर आसानी से तय कर सकते है। एक्टिवा का डिजाइन और शक्तिशाली करना के साथ यह बाइक बेहतर रेंज प्रदान करती है

टेक्नोलॉजी के साथ बीएलडीसी इलेक्ट्रॉनिक मोटर है, जो इसकी को बिल्कुल नयाऔर बेहतर बनाता है। इस आरामदायक बाइक में सिट, शक्तिशाली इंजन, और अलग किया हुआ प्रकार के उपलब्धता के साथ भारतीय मार्केट में उतरी गई है, जो युवा और बुजुर्गों दोनों के लिए आदर्श है।

ये रहेगी कीमत: भारतीय बाजार में शोरूम कीमत 1.20 लाख रुपये है। शहरों के अनुसार कीमत में थोड़ा उतार-चढ़ाव हो सकता है, लेकिन इसे खरीदना एक सुविधाजनक ऑप्शन हो सकता है। दूसरे कंपनियो के मॉडलों से तुलना करे तो काफी कम है।वरूणा लोजिस्टिक कंपनी को लगाया 1.16 करोड का चूना, जानिए कैसे हुआ खुलासा

बुकिंग प्रक्रिया
बुकिंग करने के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट या अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करके टोकन काटकर पंजीकरण कर सकते हैं। इसकी लुक बहुत ही लोकप्रिय हो रही है। जनवरी 2024 के अंत तक यह माकेट मे आने की संभावना है।Delhi News: चोथी बार केजरीवाल को ED का सम्मन, गिरफ्तार करने की साजिश

जानिए कितनी रहेगी रफ्तार
कपंनी का दावा है एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ 90 km/Hr की रफ्तार है, जो चलाने आरामदायक भी है। लुक इतना अच्छा है युवा वर्ग अभी से बुक करने मे लगे हुए है। कंपनी मॉडल को फरवरी में लाना चाहती थी, लेकिन बुकिंग की डिमांड के चलते इस पहले ही लॉच किया जा रहा है।