Hiway 48 News: सर्विस लाईन पर बने गड्ढे ही गड्ढे, आए दिन पलट रहे वाहन, एनएचए अधिकार मौन

धारूहेड़ा: सुनील चौहान। हर रोज टोल टैक्स के रूप में लाखों रुपये वसूलने के बावजूद दिल्ली-जयपुर हाईवे की सर्विस लेन के हालात बदहाल बने हुए हैं। सेक्टर छह व मालपुरा के निकट सर्विस लेन पर गहरे गड्ढे बने हुए हैं, वहीं इन गड्ढों में पानी जमा होने के कारण स्थिति और भी खराब हो गई है। सर्विस लेन एक झील के समान लग रही है जिसको पार करना वाहन चालकों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। दोपहिया वाहन चालक यहां गिरकर घायल हो रहे हैं। वहीं गड्ढों में जलभराव के चलते गुरुवार को एक पिकअपप पलट गई, जिससे काफी देर जाम लगा रहा। स्थानीय लोगों की ओर से बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
ग्रामीण संदीप सुखरालिया, सुनील जोधा, जेपी रसतोगी, गोपाल तिवाडी, हकीकतराम यादव, पंकज, नरेश सुखरालिया, रमेश सिंह, उमेश सैनी, राकेश, अनिल यादव, सोनू आदि ने बताया कि सर्विस लेन पर बने गड्ढों को ठीक कराने के लिए कई बार हाईवे प्राधिकरण को शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्राधिकरण की ओर से केवल कागजों में शिकायत का निवारण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक ओर तो गड्ढों के चलते दिनभर सर्विस लेन पर जाम लगता है, वहीं गड्ढों के चलते बार-बार वाहन धंस रहे हैं। जहा एक सप्ताह के कई वाहन धंस चुके हैं वही गड्ढों के कारण गुरुवार को एक पिकअप पलट गई । वहीं दोपहिया वाहन चालकों के लिए तो ये गड्ढे हर दिन खतरा साबित हो रहे हैं। ऐसे में वाहन चालकों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा हैं।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button