Haryana: हरियाणा के रेवाड़ी में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में शुक्रवार को हिंदू संगठनों और व्यापारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी की तथा मोती चौक पर पहुंचकर पुतला दहन किया। इसके बाद सभी प्रदर्शनकारी जिला सचिवालय रेवाड़ी पहुंचे, वहा पर कार्रवाई की मांग को लेकर उपायुक्त को को ज्ञापन सौंपा।
बता दे कि यह प्रदर्शन अग्रसेन चौक से शुरू होकर मोती चौक तक निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। प्रदर्शन का नेतृत्व विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष और प्रमुख व्यापारी राधेश्याम मित्तल ने किया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं पर वहां के मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा लगातार अत्याचार किए जा रहे हैं, जो बेहद चिंताजनक है।Haryana
सुरक्षा पर खतरा’ नारेबाजी करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की धार्मिक स्वतंत्रता और सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। राधेश्याम मित्तल ने कहा कि इस कठिन समय में पूरा हिंदू समाज बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं के साथ खड़ा है और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज उठा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से इस मुद्दे को गंभीरता से लेने की मांग की।

अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाने की मांग: इस मौके पर लोगो ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाया जाना चाहिए, ताकि वहां के अल्पसंख्यकों को सुरक्षा मिल सके। उन्होंने मांग की कि भारत सरकार इस मामले को संयुक्त राष्ट्र संघ में उठाए और बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाने की मांग की।
इस प्रदर्शन में मनोनीत पार्षद धीरज शर्मा, रमेश कुमार, सम्मी शर्मा, शिक्षक मनोज वशिष्ठ सहित दर्जनों की संख्या में व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता और विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुए।

















