Haryana: DC ने Gurugram में लगाई धारा 144, जानिए क्या है वजह ?

गुरुग्राम: हरियाणा के साइबर सीटी गुरूग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव ने गुरुग्राम में शनिवार को धारा 144 लागू कर दी है । इतना ही नही चेतावनी दी है अगर किसी शख्स की ओर से धारा 144 का उल्लघंन करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । प्रशासन की ओर से शहर में मुनादी भी करवाई गई है।
दरअसल भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार आज गुरुग्राम के सेक्टर 45 स्थित सार्थक एजुकेशनल ट्रस्ट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे । उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर जिलाधीश एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 के आदेश जारी किए है ।Dharuhera: शादी विवाह के चलते गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी
जिलाधीश एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए आयोजन स्थल के समीप धरना प्रदर्शन व ड्रोन, पैराग्लाइड आदि फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को ऑपरेट करने पर रोक लगा दी है । जारी आदेशों का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।