Hero Karizma XMR 210 Launch: हीरो मोटोकॉर्प ने 90 के दशक वाली पॉपुलर बाइक करिज्मा को फिर से मंगलवार को लॉन्च कर दिया है। लंबे समय के इंतजार के बाद कंपनी ने इस बाइक को भारतीय बाजार में उतार दिया है।खेत में आई विवाहिता, प्रेमी संग फरार, तीन महीने पहले हुई थी शादी
नई करिज्मा में डिजाइनर अलॉय व्हील्स, मस्क्युलर फ्यूल टैंक और स्टाइलिश लुक के बनाई गई है।
खास बात ये इस करिज्मा का आइकॉनिक यलो कलर भी वापस आ गया है। एक और बात नई करिज्मा के ब्रांड एंबेसडर ऋतिक ही हैं।
मल्टी कलर, ये रहेगी कीमत
हीरो करिज्मा की कीमत 1,72,900 रुपये से शुरू है, जो एक्स शोरूम के मुताबिक है। नई करिज्मा को तीन कलर ऑप्शन यलो, रेड और ब्लैक में खरीदा जा सकता है। इस मोटरसाइकिल को 29 अगस्त यानी आज दोपहर 2:10 बजे से बुक किया जा सकता है।
The moment we've been holding our breaths for is finally here! Introducing the sensational new Karizma XMR, available at an irresistible introductory price starting at Rs. 1,72,900 (Ex-showroom price All India). Bookings will open at 2:10 pm! 🚀🔥
— Hero MotoCorp (@HeroMotoCorp) August 29, 2023
डिमांड में कमी होने की वजह से कंपनी ने साल 2019 में इस बाइक का प्रोडक्शन बंद कर दिया था लेकिन 2023 में इस बाइक को नए रूप, नए कलेवर और नए फीचर्स के साथ उतारा है। कंपनी ने 20 साल पहले पहली बार इस बाइक को लॉन्च किया था और अब 2023 में नई करिज्मा को लॉन्च किया है।LPG Latest Price: LPG गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, यहां देखे शहर वाईज रेट
जानिए क्या है फीचर्स
इसमें फुल एलईडी लाइटिंग, उठी हुई विंडस्क्रीन, पीछे और साइड पैनल्स में एयरोडायनेमिक्स, आगे की तरफ माउंट हुए मिरर दिए गए हैं। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसे स्मार्टफोन के साथ आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है।