Haryana: रेवाड़ी से महिला फरार, साथ ले गई नकदी व लाखों रूए के जेवरात

FARAR

Haryana: हरियाणा के रेवाड़ी जिले के कस्बा बावल से महिला अपने बेटे के साथ अचालक लापता हो गई। वह घर से करीब 25 हजार नकदी व लाखों रूप्ए के जेवरात भी साथ ले गई है।

बावल थाना पुलिस को दी एक युवक ने कहा कि उसकी पत्नी बेटे को साथ लेकर अपने भाई के पास जाने के लिए घर से गई थी। जब उसने उसके फोन पर कॉल किया तो बदं किया। जब उसने अपने साले के साथ फोन किया तो वहा भी नहीं पहुंची और न ही वापस आई।Haryana

जब उसने घर की तलाशी ली गई तो अलमारी से करीब 25 हजार रुपए व लाखों रूपए जेवरात गायब मिले। घर से सामान गायब होने पर उसे शक हुआ है किसी के साथ फरार हो गई है। थाना बावल थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।Haryana