Haryana Weather : हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ का असर साफ तौर पर देखने को मिला। सम्पूर्ण इलाके में हल्की से मध्यम बारिश बूंदाबांदी और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं और गरज चमक के साथ हरियाणा एनसीआर दिल्ली में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की गतिविधियों को दर्ज किया गया है। आने वाले दिनों में हरियाणा एनसीआर दिल्ली पर हाड़ कंपा देने वाली ठंड के सभी रूप शीत लहर शीत दिवस और हल्का कोहरा से सघन कोहरा देखने को मिलेगा। कुल मिलाकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में एक बार फिर से ठंड का तिहरा प्रहार की सम्भावना बन रही है।Haryana Weather
मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा के उत्तरी और पूर्वी जिलों पर हल्की बारिश बूंदाबांदी की गतिविधियां देखने को मिलेगी जबकि शेष हरियाणा एनसीआर दिल्ली से मौसम प्रणाली आगे निकल चुकी है। 26 और 27 जनवरी को हरियाणा एनसीआर दिल्ली में सुबह के घंटों के दौरान सघन से अति सघन कोहरा देखने को मिलेगा और सम्पूर्ण इलाके के दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी ।Haryana Weather
जिससे अधिकतर स्थानों पर कोल्ड डे ,शीत दिवस की स्थिति के साथ रात्रि और दिन के तापमान में भी भारी गिरावट देखने को मिलेगी जिससे शीत लहर की गतिविधियों की सम्भावना बन रही है। यानी हाड़ कंपा देने वाली ठंड का तिहरा अटैक देखने को मिलेगा और ठंड का सिलसिला जारी रहेगा। 26 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से एक बार फिर से 26-27 जनवरी के दौरान हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मौसम में बदलाव और तापमान में उतार चढ़ाव की गतिविधियों की सम्भावना बन रही है।
मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि वृहस्पतिवार को एक मध्यम श्रेणी का सशक्त पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होने से उत्तरी पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी देखने को मिलीं वहीं मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में रात्रि से पहले पश्चिमी हिस्सों में और शुक्रवार अलसुबह से पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों उसके बाद मध्यवर्ती जिलों और धीरे-धीरे उत्तरी और पूर्वी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश बूंदाबांदी की गतिविधियां और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज गति की हवाओं के साथ गरज चमक के साथ ओलावृष्टि की गतिविधियों को दर्ज किया गया ।Haryana Weather
इस साल दिसंबर महीना बिल्कुल शुष्क बना रहा और जनवरी महीने की शुरुआत में हल्की बारिश बूंदाबांदी हुई उसके बाद लगातार हाड़ कंपा देने वाली ठंड का सिलसिला देखने को मिला। मानसून बारिश की तरह उमड़ घुमड़ कर सम्पूर्ण हरियाणा एनसीआर दिल्ली में बादलों से पानी बरसा। जिसकी वजह से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में किसान भाइयों के चेहरे खिल उठे क्योंकि यह मावठ फसलों के लिए अमृत तुल्य होती है।Haryana Weather
वहीं दूसरी तरफ हरियाणा एनसीआर दिल्ली में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान भी हुआ है जिसमें चरखी दादरी सिरसा के कागदाना में, साथ साथरोहतक के महम में भी ओलावृष्टि तथा जींद के सफीदों में ओलावृष्टि और साथ ही साथ नरवाना के आसपास तथा कैथल जिले के चीका में भी ओलावृष्टि हुई। महेंद्रगढ़ जिला से सटे राजस्थान में भी ओलावृष्टि की गतिविधियों को दर्ज किया गया।

















