Haryana: दुग्ध क्षेत्र में अग्रणी कंपनी धारूहेड़ा का अमूल सहकारिता ब्रांड का स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अमूल प्लांट में दूध और अन्य दुग्ध उत्पादों की प्रोसेसिंग और वेस्ट मैनेजमेंट का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने अमूल के अधिकारियों से पशुओं के गोबर और प्लास्टिक वेस्ट के निस्तारण पर विस्तार से चर्चा की।Amul Milk Plant Dharuhera
इस दौरान उन्होंने परिसर का निरीक्षण करते हुए प्लांट की कार्यक्षमता और वेस्ट मैनेजमेंट का मूल्यांकन किया।मिशन उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र ने कहा कि अमूल प्लांट का विकास क्षेत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे हजारों किसान जुड़े हुए हैं। हमें इस प्लांट को और भी विकसित करने के लिए काम करना होगा।Amul Milk Plant Dharuhera
उन्होंने प्लांट के अधिकारियों को कहा कि किसान और समाज के हित में वे गोबर के निस्तारण हेतु हरियाणा में भी कोई प्रोजेक्ट स्थापित करें ताकि इसका समाज हित में उपयोग हो सके। उन्होंने कहा कि गोबर की समस्या को हल करने में अमूल अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है।Haryana
उन्होंने प्रबंधन से प्लांट में सुविधाओं को और भी बेहतर बनाने के लिए काम करने की बात कही ।यह निरीक्षण अमूल प्लांट की कार्यक्षमता और वेस्ट मैनेजमेंट का मूल्यांकन करने के लिए किया गया था।Haryana
ये रहे मोजूद: स्वच्छ भारत मिशन के स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर पवन शर्मा,लॉजिस्टिक हेड वीपी सिंह, महेन्द्र कुमार सिक्योरिटी हेड, आशीष कुमार प्रोडक्शन हेड, शिव चरण प्रोडक्शन इंचार्ज, एसडीओ पॉल्यूशन बोर्ड प्रवीण कुमार, असिस्टेंट मैनेजर इंजीनियरिंग विंग HSIIDC धारूहेड़ा सोनू मौजूद रहे ।Amul Milk Plant Dharuhera