Haryana: नूंह के बाद करनाल व रोहतक में उत्पात, नूंह में तीसरे दिन भी चला बुलडोजर

nuh tod fod

हरियाणा: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के 5 दिन शनिवार को बुलडोजर चलाया गया। टीम की ओर से यहां नलहड़ रोड पर 31 मकान-दुकान तोडी गई। ये अवैध निर्माण हैं और इनमें रहने वाले 31 जुलाई की हिंसा में शामिल थे।Rewari: जुआ खलते 21 काबू, 54 हजार रूपए नकदी बरामद

 

डीसी और एसपी पर गिरी गाज
बताया जा रहा है कि सीआईडी की ओर से पहले जही हुंडदंग होने की एसपी को संकेत दिए। इसके बावजूद एसपी तीन दिन अवकाश पर चले गए। प्रशासन की ढील के चलते ही ये हिंसा हुई है। बेगुनाह लोगो को पीटा गया गया है तथा वाहनो को आग लगा दी गई है।

 

dc sp

करनाल में भी मचाया उत्पात

करनाल की तरावड़ी शहर की सौकड़ा पुलिया और सब्जी मंडी के सामने बाइक सवार बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। बदमाशो ने फल-सब्जियों की रेहड़ियां पलट दी। । ये देख आसपास के दुकानदारों ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया। पुलिस ने तरावड़ी के कुछ लोगों पर उत्पाद मचाने के आरोप में मामला दर्ज किया है।NUH 5

रोहतक में हुआ पथराव

रोहतक में कलानौर के गांव आंवल में शुक्रवार देर रात को धर्म स्थल पर पथराव कर दिया गया। वारदात की सूचना पाकर पुलिस मोक पर पहुंची । लोगोका कहना है कि युवकों ने आकर हुड़दंग मचाया और ईंटें फेंकीं। सुरक्षा के लिए धर्मस्थल पर सिक्योरिटी तैनात की गई है।NUH 1

9 जिलों में धारा 144 लागू, पैरामिलिट्री तैनात​

नूंह हिंसा के चलते 4 जिलों- नूंह, पलवल, फरीदाबाद और गुरुग्राम में हालात तनावपूर्ण हुए हैं। चारों जिलों में पैरामिलिट्री फोर्सेज की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं। नूंह, पलवल और फरीदाबाद में पूरे जिले और गुरुग्राम में मानेसर, पटौदी व सोहना में इंटरनेट 5 अगस्त यानी आज रात 12 बजे तक बंद है। राज्य के 9 जिलों में धारा 144 लागू है।

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan