Haryana: दो दिन पहले जहां हरियाणा मे सरकार बदली है। वहीं लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले गृह विभाग ने पुलिस विभाग में फेरबदल किया है। एसएसएसएस के चेयरमैन ने त्याग पत्र दे दिया है। वही अचानक हुए तबादलो से प्रशासन मे अफरा तफरी मची हुई है- Haryana News
Dharuhera News: घर में सो रहे दंपति पर पत्थरों से हमला, विरोध किया तो मिली धमकी . Video
लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले, गृह विभाग ने पुलिस विभाग में पुनर्व्यवस्था की है। गृह सचिव TVSN प्रसाद द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, एक IPS और पांच HPS को स्थानांतरित किया गया है। पंचकुला ASP मनप्रीत सिंह सुदान को पंचकुला के SP के रूप में तैनात किया गया है।
गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक एक आईपीएस और पांच एचपीएस का तबादला किया गया है। #
One IPS and five HPS officers transferred in Haryana, official orders issued. pic.twitter.com/swJ8f1AUgG
— ANI (@ANI) March 15, 2024
मुख्यमंत्री के टूर एडीसी के तौर पर कार्यरत एचपीएस हितेश यादव को सीआई मुख्यालय में एसपी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही अतिरिक्त पुलिस ईआरएसएस हरियाणा में कार्यरत एचपीएस नुपुर बिश्नोई को एसपी ईआरएसएस हरियाणा, डीएसपी सिवानी जयभगवान को डीएसपी डबवालली और डीएसपी भिवानी दीपक कुमार को डीएसपी सीआईडी में नियुक्त किया गया है।