Haryana: जिले, उपमंडल, तहसील बनाने के लिए सर्वे शुरू, जानिए आपको क्षेत्र की अपडेट रिपोर्ट

HARYANA BREAKING NEWS TODAY

चार सदस्यीय कमेटी का गठन, जल्द ही नए जिले, उपमंडल और तहसील की होगी घोषणा

Haryana: हरियाणा वासियों को जल्द ही नए जिले, उप मंडल, तहसील और उप तहसील का तोहफा मिलने वाला है। इस प्रकिया को सिरे चढाने के लिए हरियाणा में 4 सदस्यीय कमेटी का गठन हुआ है। यह कमेटी तीन महीने में अध्ययन करके हरियाणा का सरकार अपनी फाइनल रिपोर्ट सौंपेगी।

 

कमेटी का अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार : बता दे हरियाणा में नए जिले, उप मंडल, तहसील और उप तहसील बनाने के लिए इस चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी का अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार को बनाया गया है। कमेटी से यह भी तय हुआ है कि अगर जरूरत पडी अन्य विधायको को इस कमेटी में शामिल किया जा सकता है।

 

HARYANA NEWS

पहले भी किए थे प्रयास: बता दे हरियाणा में विधासभा चुनावो से पहले कमेटी बनाई गई थी। लेकिन चुनावों के चलते ये प्रकिया फिर से अधर में लटक गई थी। अब एक बार फिर ये बीडा उठाया गया तथा पूरे हरियाणा का सर्वे करके रिपोर्ट तैयार की जा सके।

सीमा में बदलाव को लेकर सौंपेगी रिपोर्ट: बता दे इसके लिए एक योजना बनाइ गइ है। हरियाणा में नए जिले, उपमंडल, तहसील और उप-तहसील बनाने के लिए फिर से कवायद शुरू हो गई है। तय की गई कमेटी जिला, तहसील और कस्बों की प्रशासनिक सीमा में बदलाव को लेकर अपनी अंतिम रिपोर्ट पेश करेगी।

 

जानिए क्यो बदली कमेटी: बता दे हरियाणा में कंवर पाल गुर्जर, जेपी दलाल और सुभाष सुधा के चुनाव हारने की वजय से कमेटी भंग कर दी गई थी तथा अब दोबारा से नायब सैनी सरकार को इस कमेटी का पुनर्गठन किया गया है तो इस योजना पर कार्र कर रही है।

इन पर लग सकती है मोहर: बता दे कि हरियाणा में करनाल के असंध, सिरसा के डबवाली, गुरुग्राम के मानेसर और हिसार के हांसी को काफी लंबे वक्त से जिला बनाने की मांग चली आ रही है। अब देखना यह है कमेटी का रिपोर्ट में किसका नाम आता है।