Haryana songs: हरियाणा में गन कल्चर के खिलाफ सैनी सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है। सरकार ने पिछले 24 घंटों में पॉलिसी का हवाला देते हुए 5 गानों को यूट्यूब से बैन कर दिया है। इनमें मासूम शर्मा, सुमित पारता, अमित सैनी रोहतकिया, हर्ष संधु और राज मावर के गाने शामिल हैं। दो गानों में हरियाणवी स्टार प्रांजल दहिया ने एक्टिंग की थी। सरकार अब तक 14 गाने यूट्यूब से हटा चुकी है।
सरकार ने शुक्रवार और शनिवार को अमित सैनी रोहतकिया का एफिडेविट, मासूम शर्मा का 2 बंदे, सुमित पारता का पिस्तौल, हर्ष संधु का बंदूक और राज मावर व मनीषा शर्मा का बदमाशी गाने को बैन किया है। राज मावर के गानों में प्रांजल दहिया ने एक्टिंग की है।
इन गानों के यूट्यूब से हटाए जाने के बाद हरियाणवी इंडस्ट्री में हड़कंप मचा हुआ है। कुछ सिंगर तो अपने गन कल्चर वाले गानों की जगह दूसरे गाने रिप्लेस करने में लग गए हैं। Haryana songs
सुमित पारता के पिस्तौल गाने को जैसे ही सरकार की पॉलिसी का हवाला देते हुए हटाने का ऑप्शन आया तभी सिंगर ने अपनी टेक्निकल टीम की मदद से उस गाने की जगह दूसरे गाने को रिप्लेस कर दिया। अब सुमित का पिस्तौल गाना सर्च करने पर उसकी जगह दूसरा गाना आ रहा है।
2 महीने में हो चुके थे 48 लाख से ज्यादा व्यूज
मासूम शर्मा के दो बंदे गाने को दो माह पहले ही मासूम ने अपने ऑफिशियल चैनल पर अपलोड किया था। दो माह में ही इस गाने पर 48 लाख 81 हजार 94 व्यूज आ चुके थे। अब इस गाने को सरकार की शिकायत पर पॉलिसी का हवाला देते हुए इंडिया डोमेन पर बैन कर दिया गया है।
हर्ष संधू, प्रांजल दहिया के गाने बंदूक को तीन साल पहले यू-टयूब पर अपलोड किया गया था। इस गाने पर 154 मिलियन व्यूज हैं। वहीं सुमित पारता के पिस्तौल गाने को तीन महीने पहले यू-टयूब पर अपलोड किया गया था। तीन महीने में ही इस गाने पर 20 मिलियन व्यूज हो चुके थे।
अमित सैनी रोहतकिया के एफिडेविट गाने को 10 महीने पहले यू-टयूब पर अपलोड किया गया था। इस गाने के 23 मिलियन व्यूज थे। राज मावर और मनीष शर्मा के दो साल पहले अपलोड किए गए बदमाशी गाने पर 38 मिलियन व्यूज आ चुके थे। इस गाने को भी रिमूव किया गया है।
अब तक हुए 14 गानों में सबसे ज्यादा 8 गाने मासूम शर्मा के बैन हुए हैं। इनमें ट्यूशन सेंटर बदमाशी का, गब्बर भी नाचेगा, 60 मुकदमे, खटोला-2, फिल्डर, पानीपत की लड़ाई, फोर फाइव का पिस्टल, दो बंदे गाना शामिल है। मासूम शर्मा समेत बाकी कलाकारों के गानों के बैन होने से रेवेन्यू लॉस की संभावना है। जो गाने यूट्यूब पर बैन हुए हैं, उन सभी गानों के मिलियन में व्यूज थे।

















