BREAKING NEWSBUSINESSHARYANA

Haryana: हरियाणा में बिकी 5 लाख से ज्यादा रुपये की ये भैंस, खासियत जान हो जाएंगे हैरान

Haryana: हरियाणा की भैंसों का देशभर में बोलबाला है। आज हम आपको नारनौल की मुर्रा नस्ल की भैंस के बारे में बताने जा रहे हैं जो 5.11 लाख रुपये में बिकी है। इस भैंस की खासियत है कि यह रोजाना 25 लीटर दूध देती है। ये मुर्रा भैंस पशुपालन विभाग की कई प्रतियोगिताओं में इनाम जीत चुकी है। इस भैंस को खरीदने के लिए नोएडा के पशुपालक अनिल यादव चिंडालिया गांव पहुंचे।

चिंडालिया गांव के किसान विक्रम लांबा ने बताया कि इस भैंस का यह तीसरा ब्यांत है। उसने भैंस को उच्च गुणवत्ता वाला चारा और पोषक आहार दिया। इससे भैंस की दूध देने की क्षमता और बढ़ गई। इससे भैंस की चर्चा आसपास के गांवों में होने लगी। इससे भैंस चोरी होने का डर था। लेकिन जब अनिल यादव को इसके बारे में पता लगा तो उन्होंने भैंस खरीदने की इच्छा जताई।

3 बार लगातार आकर चेक किया दूध

धारूहेड़ा के युवक का रेवाड़ी में किडनेप का प्रयास, जानिए कौन है आरोपी
Haryana Crime: धारूहेड़ा के युवक का रेवाड़ी में किडनेप का प्रयास, जानिए कैसे बचाई जान

पशुपालन विभाग की ओर से आयोजित ज्यादा दूध दने की कई प्रतियोगिताएं यह भैंस जीत चुकी है। इसके चलते ही उसकी भैंस की पहचान थी।

अनिल यादव ने 3 बार लगातार आकर भैंस का दूध चेक किया है। इसमें तीनों बार भैंस ने सुबह और शाम के समय 25-26 लीटर तक दूध दिया। दूध चेक करने के बाद ही भैंस के इतने दाम लगाए हैं।

चोरी होने के डर से भैंस बेची

Delhi Weather
Weather Alert: अभी नहीं थमा है बारिश का दौर, जानिए अगले 48 घंटे में कहां कहां होगी बारिश ?

विक्रम सिंह ने बाताया कि वह बहुत साधारण किसान है। उसने भैंस को दूध के लिए पाल रखा था। भैंस अच्छा दूध देती थी, इसलिए इसकी ज्यादा कीमत लग रही थी। आस पड़ोस के गावों में भी इसका नाम था। ऐसे में भैंस चोरी होने या बीमारी होने का डर लगा रहता था। वह भैंस को बेचना नहीं चाहता थै लेकिन चोरी के डर से उसने भैंस बेची है।

गांव में लगी भीड़, हर कोई भैंस देखने उमड़ा

भैंस को 5 लाख 11 हजार रुपये में बेचा है। जैसे ही लोगों को भैंस बेचने की जानकारी मिली तो आसपास के गांवों के लोग भी चिंडालियां गांव पहुंच गए। ग्रामीणों में इस बात को लेकर काफी उत्साह था कि आखिर ये भैंस इतनी महंगी क्यों बिकी।

Date Sheet: कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने जारी की मई-जून की परीक्षाओं की डेटशीट, यहां से करें डाउनलोड
Date Sheet: कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने जारी की मई-जून की परीक्षाओं की Date Sheet, यहां से करें डाउनलोड

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button