Haryana: हरियाणा के जिला रेवाड़ी के बावल उप मंडल के गांव धारण में शाहिद ओम प्रकाश यादव की प्रतिमा का हुआ अनावरण हुआ। इस मौके पर खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम, पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल व पूर्व सांसद सुधा यादव ने प्रतिमा का किया अनावरण किया।
सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि राष्ट्र के लिए प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों के प्रति राष्ट्र कृतज्ञ है। युवाओ को शहीदों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होने कहा कि शहीद परिवार के प्रति देश हमेशा रहेगा ऋणी रहेगा।
भीड जुटाने लगे ठुमके: शहीदों के कार्यक्रम में भीड जुटाने के लिए ठुमको का सहारा लिया गया है। स्टेज पर शहीदों की बात कम बल्कि ठुमकों के जरीये जनता को बैठाए रखा गया।Haryana

















