Haryana Roadways खरीदेगा 550 इलेक्ट्रिक बस, इन दो शहरो से होगी शुरूआत

roadways

हरियाणा: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा 1000 लग्जरी बसे बेडे मे शमिल की जाएगी। इतना ही बडे बडे शहरो में इलेक्ट्रिक बसे चलाने की तैयारी कि जा रही है। इनकी शुरूआत गुरूग्राम और फरीदाबाद से होगीHaryana Crime: विदेशी नागरिक से चैकिंग के बहाने गुरूग्राम में लूट, छीन ले गए बैग

बता दे कि रोडवेज के बेड़े में बीएस-6 उत्सर्जन मानक वाली 1000 नई बसें शामिल की जाएंगी। जून से पहले सभी बसें रोडवेज को मिल जाएंगी। नई बसो के बेडे मे शमिल होने पर बसो की की कमी नही रहेगी।

जानिए क्या रहेगी सुविधाएं

  • यात्रियों की जानकारी के लिए गंतव्य बोर्ड
  • केंद्रीय मोटर वाहन नियम (सीएमवीआर) के अनुसार पैनिक बटन
  • चालकों द्वारा बसों में बेहतर नियंत्रण के लिए एयर प्रेशर वाले फ्रंट सर्विस दरवाजे जैसी विशेषताएं जोड़ी गई हैं।
  • वाहन लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस (वीएलटीडी)

 

 

दो शहरो मे दोडेगी इलैक्ट्रिक बसें: उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की 550 इलेक्ट्रिक बसें खरीदने की भी योजना है। पहले फेज में 50 बसें गुरुग्राम और 50 फरीदाबाद भेजी जाएंगी।Gurugram News: CBI ने बिल्डर को घेरा, छत से लगाई छंलाग, जानिए फिर क्या हुआ?

मनोहरलाल ने कहा कि हरियाणा और आसपास के क्षेत्रों में किफायती, सुरक्षित और सुगम सार्वजनिक परिवहन सेवाएं प्रदान करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।