हरियाणा: रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि उन पर रोडवेज के बड़े अधिकारी अत्याचार कर रहे हैं. उनको समय पर अवकाश नहीं दिया जाता है और मांग पत्र को भी ठुकरा दिया जाता है.
मांगो को लेकर भरी हुंकार: कई सालो से मांगो को लेकर बार बार प्रदर्श्न किया जा रहा है लेकिन कोई सुनवाई नही की जा रही है। इन सब से परेशान आकर उन्होंने रोडवेज के सभी कर्मचारी शामिल होकर चंडीगढ़ लघु सचिवालय पहुंचे और अधिकारी से बात करने की मांग रखी।
Entertainment: कपिल शर्मा ने परिवार के साथ स्वर्ण मंदिर मे टेका मत्था, याद किया बचपन
वो कर्मचारियो का अधिकार मिले हुए है उसको भी छीना जा रहा है। रोडवेज के कर्मचारियों की मांगो का लेकर प्रदर्शन करने वालो में काफी कर्मचारी शामिल रहे।
नेताओं ने उन कर्मचारियों के समर्थन में अपने विचार रखे। रोडवेज कर्मचारियों और रोडवेज विभाग के अधिकारियों के बीच इन सभी मांगों को सुनकर लघु सचिवालय में मीटिंग खत्म हो गई।
देश का सबसे बडा दुश्मन Dawood मिल गया, भारत के लिए गिरफ्तारी एक चुनौती
कर्मचारियों को करे पक्का
हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों को कच्चे पदों पर लग रहे लग रहे। कर्मचारियों को पक्का करने की मांग रखी गई। कर्मचारियों ने कहा कि कौशल रोजगार के तहत जो कर्मचारी कच्चे पद पर हैं । उन सभी को पक्के रोजगार के तहत पक्के कर दिए जाएं. दादरी डिपो के 52 कर्मचारी कच्चे पद पर काम कर रहे हैं उन्हें जल्द ही पक्का करने की मांग रखी है और उन्हें समय पर अवकाश देने की मांग रखी है।