Haryana Roadway रूकती नहीं, प्राइवेट बसों में भरते है भेड़ बकरियों की तरह

हरियाणा रोडवेज रूकती नहीं, प्राइवेट बसों में भरते है भेड़ बकरियों की तरह
हरियाणा रोडवेज रूकती नहीं, प्राइवेट बसों में भरते है भेड़ बकरियों की तरह

सीएम विंडो, उपायुक्त, आरटीओ तक शिकायत, कोई सुनवाई नहीं
Haryana Roadway: रेवाड़ी-धारूहेड़ा रूट पर निजी बसों की मनमानी से यात्री परेशान है। हरियाणा रोडवेज बसे धारूहेड़ा बस स्टेंड पर आती ही नहीं है, वही प्राइेवट बस चालक सवारियो को भेड़ बकरियो की तरह भरते है। ज्यादा किराया लेते है। बार बार शिकायतों को लेकर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।

 

छात्र यतिन शर्मा, रविंद्र, अनिल, कोमल यादव, अनिल कुमर ने बताया कि रेवाड़ी-धारूहेड़ा रूट पर अधिक किराया वसूलने की कई बार शिकायते की जा चुकी है लेकिन किसी प्रकार की बड़ी कार्रवाई नहीं जा रही है। सरेआम धारूहेड़ा रेवाड़ी रूट पर प्राइवेट बसों की तरफ से अधिक किराया वसूल रहे है।Haryana Roadway

 

धारूहेड़ा से रेवाडी का किराया 23 रूपए है जबकि 30 रूपए लेते है। अगर कोई विरोध करे तो उसे बस उतार देते है। ।

हरियाणा रोडवेज रूकती नहीं, प्राइवेट बसों में भरते है भेड़ बकरियों की तरह

हरियाणा रोडवेज रूकती नहीं, प्राइवेट बसों में भरते है भेड़ बकरियों की तरह

कई दिनों पूर्व कॉलेज छात्राओं ने भी इस रूट पर प्राइवेट बस संचालकों की मनमानी के खिलाफ आवाज उठाई थी और लिखित में शिकायत भी दी थी। लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है।Haryana Roadway

नही रूकती हरियाणा रोडवेज बसें: हरियाणा रोडवेज की बसे यहां बस स्टेंड पर नही आती है। ज्यादातर बसे हाईवे से ओवरब्रिज से ही रेवाड़ी निकल जाती है। ऐसे मे मजबूरी में लोगो को प्राइवेट बसों से ही यात्रा करनी पड रही है। यात्रियों रोडवेज के ठकराव व प्राईवेट बसो पर ज्यादा किरानेे लेने पर कार्रवाई की मांग की है।

 

Rewari  में परिवहन विभाग में बसों की कमी के चलते निजी वाहनों में सर्दी में लटककर और छत पर जान जोखिम में डाल भेड़-बकरियों की तरह ठूंस-ठूंस कर सफर करने को मजबूर हैंI परिवहन विभाग को लाखों रूपये राजस्‍व का नुकसान रोजाना उठाना पड़ रहा हैI  परिवहन व्यवस्था कम होने की वजह से लोगों को सर्दी में भी BUS के ऊपर बैठकर सफर करना पड़ता हैI