Haryana News: पानी में डूबा हरियाणा के जिला रेवाड़ी को ये स्कूल, 500 बच्चों की पढाई हुई बाधित

पानी में डूबा हरियाणा के जिला रेवाड़ी को ये स्कूल, 500 बच्चों की पढाई हुई बाधित
पानी में डूबा हरियाणा के जिला रेवाड़ी को ये स्कूल, 500 बच्चों की पढाई हुई बाधित

Haryana News: हरियाणा के जिला रेवाड़ी के गांव हांसाका में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पिछले एक सप्ताह से बरसात का पानी भरा हुआ है। एक बार फिर शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन की सुविधाओं को लेकर पोल खोल कर रखी है। सबसे अहम बात यह है शिकायत के एक सप्ताह बाद भी प्रशासन ने पानी की निकासी नहीं करवाई है।

बता दे कि इस स्कूल में करीब 500 छात्र पढ़ाई है। स्कूल के सभी क्लास रूम, लाइब्रेरी और शौचालय भरा से लंबालब भरा हुआ है। पिछले दिनों हुई तेज बरसात की वजह से यह पानी स्कूल में भरा हुआ हैं। मजबूरी में बच्चो व स्टाफ को पानी के अंदर से आना पड रहा है।Haryana News

डीसी से मिली छात्राएं, नहीं पसीजा अधिकारियों का दिल

डीसी से मिलने के लिए पहुंची । पिछले सात से स्कूल में पढाई ठप है। छात्रा पायल ने बताया कि एक सप्ताह से उनके स्कूल के अंदर पानी भरा हुआ है। पानी के अंदर से सांप निकल रहे है, जिससे बच्चों की जान को खतरा हैं। स्कूल प्रबंधन की तरफ से अन्य अधिकारियों को सूचना भेजी गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

 

स्कूल प्रबंधन की तरफ से अन्य अधिकारियों को सूचना भेजी गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। यह बरसात की वजह से खेतों में काफी ज्यादा पानी एकत्रित हो गया। स्कूल के अंदर पहले से ही पानी भरा हुआ था। लगातार हो रही बारिश व पानी की निकासी नहीं होन से आस पास के खेतों का पानी भी स्कूल परिसर में भर गया है।बच्चो ने बताया कि लाइब्रेरी से लेकर क्लास रूम तक पानी घुस गया।

शिफ्ट होगा स्कूल: पानी की निकासी नहीं होने तब अब इस स्कूल के बच्चों को पास के ही गांव जोनावास स्थित एक निजी स्कूल में शिफ्ट किया गया हैं। बच्चों को सरकारी स्कूल से शिफ्ट किए गए स्कूल तक लाने और लेजाने के लिए प्रशासन द्वारा व्यवस्था भी की गई हैं।Haryana News

स्कूल प्रिंसिपल सरोज यादव ने बताया कि 6th क्लास से 12th तक से इस स्कूल में करीब 400 बच्चे हैं। बारिश तो कई दिनों से हो रही थी। लेकिन 2 दिन पहले हुई तेज बारिश के बाद हालात और ज्यादा खराब हो गए।Haryana News

 

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan