मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: NH 48 पर बिलासपुर के पास अब नहीं लगेगा जाम, NHAI ने उठाया ये कदम

On: August 23, 2024 5:05 PM
Follow Us:

जयपुर पीआईयू की जिम्मेदारी हटाई, सर्विस रिपेयरिंग का निर्माण कार्य शुरू
Haryana News : दिल्ली जयपुर हाईवे न 48 पर सिधरावली व बिलासपुर के पास लगने वाले जाम से अब निजात मिलने वाली है। बार बार लग रहे जाम से परेशान लोगो की शिकायत पर अब सर्विस लाईन व मेन कैरेजवे को मैनटेन करने का जिम्मा अब रेवाड़ी पीआईयू (प्रोजक्ट इंपलीमेंशन यूनिट) को दे दिया गया हैं। जबकि पहले यह कार्य जयपुर पीआईयू को दिया हुआ था।

बता दे कि दिल्ली-जयपुर हाईवे के नवीनीकरण के तहत बिलासपुर चौक पर जनवरी में फ्लाईओवर का निर्माण आरंभ किया गया था। इसी दौरान यहां मेन कैरेजवे के ट्रैफिक को 10 मीटर चौड़ी सर्विस रोड पर डायवर्ट किया गया है। हैवी ट्रैफिक होने के कारण इस चौक पर पहले दिन से ही जाम के हालात बने हैं।

यह भी पढ़ें  भिवाडी मोड पर सडक हादसे में कर्मचारी की मौत, बेटियों के सिर से उठा बाप का साया
nh 48
Oplus_131072

छह माह से बंद पडा है काम: हाइवे पर ओवरब्रिज का काम पहले ही कचुआ गति से चल रहा था, इनता ही नहीं करीब छह माह से अब काम बंद भी पडा हुआ था। कार्य करते समय बिजली की केबल आ गई थी जिससे जेसीबी चालक करंट से झुलस गया था। वह कंरट लगने से बच तो गया, लेकिन उसके बाद यहां पर कार्य करते से श्रमिको ने मना कर दिया गया। उसी के बाद से यहां पर काम बदं पडा हुआ है।

यह भी पढ़ें  Noida Airport: गुरुग्राम को टक्कर देने आया है ये इलाका, जेवर एयरपोर्ट बनने से प्रॉपर्टी के रेट आसमान छूने वाले हैं

रोज लगता है जाम: सर्विस लाईन व मेन कैरेजवे को मैनटेन नहीं करने के चलते रोजाना सुबह शाम यहां पर भयंकर जाम लगता है। इसी के चलते लोगो ने एनएचएआई को इसको लेकर शिकायते की थी। शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए अब सिधरावली व बिलासपुर के पास सर्विस लाईन व मेन कैरेजवे की जिम्मेदारी रेवाड़ी पीआईयू प्रोजक्ट इंपलीमेंशन यूनिट को दे दिया है। जबकि पहले यह जयपुर के पीआईयू के अधीन थी।

 

सिधरावली के पास सिंगल पिलर पर फ्लाईओवर बनाया जाना है। सर्विस लाईन व कैरेजवे की जिम्मेदार पहले जयुपर पीआईयू को दी हुई थी। अब उसे रेवाड़ी पीआईयू को दे दिया है। यहां पर सर्विस लाईन रिपेयर का कार्य शुरू कर दिया गया है।
योगेश तिलक, पीआईयू रेवाड़ी प्रभारी

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now