Haryana News: हरियाणा में TB के टेस्ट बंद, 15 जिलों में खराब हो रहे नमूने
Haryana News: हरियाणा में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां à¤à¤•मातà¥à¤° सà¥à¤Ÿà¥‡à¤Ÿ लेवल टीबी कलà¥à¤šà¤° और डà¥à¤°à¤— सेंसिटविटी टेसà¥à¤Ÿ क अपना संचालन बंद करना पड़ा है।

Haryana News: हरियाणा में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एकमात्र स्टेट लेवल टीबी कल्चर और ड्रग सेंसिटविटी टेस्ट क अपना संचालन बंद करना पड़ा है। तकनीकी खराबी या धन की कमी की वजह से नहीं बल्कि एक सफाई कर्मचारी की कमी के कारण।
करनाल के सेक्टर-16 स्थित पॉली क्लिनिक की पहली मंजिल पर स्थित इंटरमीडिएट रेफरेंस लैबोरेटरी ने पिछले 4 दिनों में एक भी नमूने की टेस्टिंग नहीं की गई है।
औसतन यह लैब रोजाना 90 से 100 टीबी सैंपल की जांच करती है। जो प्रदेशभर के 15 जिलों में दवा-प्रतिरोधी तपेदिक के उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस अचानक निलंबन की वजह से ज्यादा थूक के नमूने बिना केयर के पड़े रह गए हैं। जिससे डायग्नोस्टिक और ट्रीटमेंट में देरी हो रही है, जबकि केंद्र सरकार ने 2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा है।
लैब बंद होने की सिर्फ एक वजह
हैरान करने वाली बात ये है कि यह संकट सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा लैब में तैनात एकमात्र स्वीर को बुलाने से अपजा है। हालांकि स्वीकृत पदों में दो स्वीपर है। लेकिन सिर्फ 1 ही तैनात किया गया था और वह भी हाल ही में वापस बुला लिया गया।
सिविल सर्जन और राज्य टीबी अधिकारी से बार-बार लिखित अनुरोध किया गया कि किसी और को नियुक्त किया जाए या लंबित नमूनों को पुनर्निर्देशित किया जाए, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।