Haryana news: हरियाणा के इस शहर से जुडेंगे छह हाइवे, जमीन के भाव छूने लगे आसमान

HIGHWAY 11zon

Haryana news: हरियाणा में जगह जगह सडकों का जाल बिछाया जा रहा है। बडे ही गर्व की बात है हरियाण के जींद जिले में एक दो नही बल्कि एक साथ छह राष्ट्रीय राजमार्गों का जुड़ाव होने जा रहा है। हाईवे के शहर से जुडाव से न केवल जमीनों के भाव बढंगे वही एक नई रफ्तार भी मिलेगी।

जमीन के दामों में आया उछाल

हरियाणा से गुजरने इन हाईवे परियोजनाओं के निर्माण से जींद जिले में जमीन के दामों में जबरदस्त उछाल आ गया है। । निवेशक और उद्योगपति परियोजनाएं के लिए यहां पर डेरा डाला हुआ है।Haryana news

 

बता दे हरियाणा के जींद शहर से गुजरने वाले इन हाइवे से न केवल जिले का विकास होगा बल्कि हरियाणा राज्य के विकास की उडान लगेगी। इसी विकास के हरियाणा के पथ पर अग्रसर होगा।Haryana news

Gurugram: गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी हाईवे पर दोडने लगेगे दौड़ने लगेंगे वाहन
Gurugram: गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी हाईवे पर दोडने लगेगे दौड़ने लगेंगे वाहन

हरियाणा के जींद से छह हाईवे जुडने वाले है। इन हाईवें से जींद वालों की बल्ले हो जाएगी। आइए जानते है जींद से जुडने वाले कौन कौन से हाइर्व तथा उनका कहां से निकास होगा।Haryana news

 

 

सोनीपत-जींद 352A हाईव: करीब 80 किमी लंबे इस हाईवे का निर्माण दो हिस्सों में किया जा रहा है। इस हाइवे से जींद ओर सोनीपत के बीच यात्रा को आसान होगी

 

जींद-पानीपत स्टेट हाईवे: बता दे कि हरियाणा सरकार ने जींद और पानीपत के बीच नया हाईवे बनाया जा रहा है। इस हाईवे पर करीब 170 करोड़ रुपये की लाग खर्च होगी। वहीं यह स्टेट हाईवे “सेंटर रोड फंड स्कीम” के तहत बनाया जाएगा।

पानीपत-डबवाली हाईवे: यह हाईवे करनाल, जींद, पानीपत, फतेहाबाद और सिरसा को जोड़ेगा। हरियाण के साथ यह हाईवे उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर तक जाएगा।Haryana news

जम्मू-कटरा-दिल्ली हाईवे: जम्मू-कटरा-दिल्ली हाईवे का निर्माण भी NHAI द्वारा किया जा रहा है। यह हाईवे जींद जिले के पिलुखेड़ा से होकर गुजरेगा। इसके बनने से जींद के लोगों के लिए जम्मू-कश्मीर और दिल्ली की यात्रा काफी सरल हो जाएगी।

 

152D हाईवे से मिलान: जींद जिले में 152D हाईवे की कनेक्टिविटी की जाएगी। जिले के लोगों पहले अंबाला और चंडीगढ़ जाने में करीब 4 से ज्यादा घंटे लगते थे। इस कनेक्टिविटी के साथ ही अब ये यात्रा महज 2 घंटे में पूरी हो जाती है।