Haryana News: हरियाणा के जिला रेवाड़ी के गांव नाहड़ के मूल निवासी और वर्तमान में सेक्टर-1 में रह रहे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीहा के प्राचार्य एवं वरिष्ठ साहित्यकार सत्यवीर नाहड़िया को केंद्र सरकार ने केंद्रीय हिंदी सलाहकार समिति का मानद सदस्य मनोनीत किया है।
उनके मनोनयन पर क्षेत्र के साहित्यिक, सांस्कृतिक और सामाजिक संगठनों ने खुशी जताते हुए केंद्र सरकार के योजना मंत्रालय और नीति आयोग का आभार व्यक्त किया है। Haryana News
दो दर्जन पुस्तकों की रचना कर चुके है। बता दे सत्यबीर नाहड़िया अब तक करीब दो दर्जन पुस्तकों की रचना कर चुके हैं। उन्हें साहित्य के लिए हरियाणा साहित्य अकादमी पुरस्कार और शिक्षा के क्षेत्र में राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। वे चार हरियाणवी फिल्मों के गीत और संवाद लिख चुके हैं तथा हरियाणा के इनसाइक्लोपीडिया में भी उनका लेखकीय योगदान दर्ज है।
इसके अलावा वे प्रदेश के आज़ादी-गीत के गीतकार भी हैं। वर्तमान में वे हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, पंचकूला की भाषा उत्थान परामर्श समिति के सदस्य के रूप में भी सक्रिय हैं।Haryana News
परिषद् अध्यक्ष ऋषि सिंहल ने बताया कि नाहड़िया के तीन दशक से अधिक के बहुआयामी साहित्यिक योगदान को देखते हुए नीति आयोग ने उनका नाम इस समिति के लिए चुना है। इसकी अधिसूचना भारत सरकार के राजपत्र में हाल ही में प्रकाशित हुई।
समिति में लोकसभा-राज्यसभा सांसदों के अलावा विश्व हिंदी परिषद, राजभाषा विभाग, केंद्रीय सचिवालय हिंदी परिषद और संसदीय कार्य मंत्रालय के प्रतिनिधि भी शामिल हैं। समिति का मुख्य उद्देश्य हिंदी के प्रगामी प्रयोग को बढ़ावा देना है। इसका कार्यकाल तीन वर्ष का रहेगा।
विज्ञापन

















