Haryana News: छुट्टी के बावजूद खुले प्राइवेट स्कूल, प्रशासन ने साधी चुप्पी

छुट्टी के बावजूद खुले प्राइवेट स्कूल, प्रशासन ने साधी चुप्पी
छुट्टी के बावजूद खुले प्राइवेट स्कूल, प्रशासन ने साधी चुप्पी

Haryana News:  हरियाणा सरकार ने प्रदूषण के चलत हरियाणा में ग्रेप चार के 5 वीं तक सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में छुट्‌टी की घोषणा की थी। हरियाणा रकार के आदेश पर शिक्षा विभाग ने सभी डीईओ (जिला शिक्षा अधिकारी) के नाम पत्र जारी कर इसकी अनुपालना करने के निर्देश जारी​ किया थां

हरियाणा प्रशास ने नोटिस के साथ ये भी कहा थ कि अगर स्कूल खुले मिले तो सख्त कार्रवाई होगी। मगर बावजूद इसके मंगलवार कों कई प्राइवेट स्कूल खुले मिले। Haryana News

सरेआम उड रही छज्ज्यिां: सरेआम नियमो की धज्जियां उडाई जा ही है। रेवाड़ी, धारूहेड़ा व बावल में कई स्कूल आज खुले रहे।Haryana News

सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को यह आदेश दिए गए हैं कि छुट्‌टी के दौरान किसी भी क्रियाकलाप के लिए विद्यार्थियों को स्कूल में न बुलाया जाए। यदि किसी स्कूल द्वारा आदेशों की अवहेलना की जाती है, तो कारवाई होगी।Haryana News