Haryana News: किराये पर मकान देने वाले हो जाए अलर्ट, इस शहर में 52 मकान मालिकों पर मामले दर्ज

FIR

Haryana News: किराये पर मकान देना कोई गुनाह नहीं है। लेकिन किरायेदार की सूचना देना उसका रिकोर्ड नहीं एक बहुत बडा गुनाह है। इसी गुनाह के चलते हरियाणा के गुरुग्राम जिला में पुलिस ने शहर की एक नामी सोसाइटी में 52 फ्लैट मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

 

मची अफरा तफरी: जैसे ही मकान मालिको का पता चला कि उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है तो अफरा तफरी मच गई। पुलिस अब फॉरनर्स एक्ट के तहत सभी फ्लैट मालिकों पर एक्शन करने जा रही है।

जानिए क्या है मामला

बता दें कि सोहना रोड स्थित सेंट्रल पार्क सोसायटी धुनेला में मंगलवार को भोंडसी थाना पुलिस स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सुरक्षा के मद्देनजर जांच करने के लिए पहुंची। पुलिस टीम ने सोसाइटी के स्टेट मैनेजर से सोसाइटी में रहने वाले लोगों की जानकारी मांगी तो वह कुछ नहीं दे पाया। जब टीम ने रिकॉर्ड जांच करने पर सामने आया कि सोसाइटी के जे-टावर में 52 मालिकों ने अपने फ्लैट को विदेशी नागरिक रह रहे है।

छिपाई जानकारी अब भुगतना होगा

किराए पर देने के बाद फ्लैट मालिकों की तरफ से पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई और न ही फॉरनर्स एक्ट के तहत सी -फार्म भरा गया। पुलिस जांच में सामने आया कि सोसाइटी में विदेशी नागरिक काफी समय से रह रहे हैं।