Haryana News: इन लोगो के अब बिजली बिल होंगे माफ, यहां पढिए पूरी डिटेल्स

Haryana News::  Haryana सरकार गरीबी रेखा (BPL) से नीचे रहने वाले उपभोक्ताओ को एक ओर तोहफा देने जा रही है। ऐसे परिवारों के लिए निगम की ओर से बिल माफी योजना शुरू की गई है। जो उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठान चाहते है उनके लिए कुछ शर्त है। आइए इस न्यूज के माध्यम से इस शर्तो के बारे मे अवगत कराते है।

BIJLI BIL 2

जानिए कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ

योजना के अनुसार लाभार्थी व्यक्ति का बिजली कनेक्शन घरेलू होना चाहिए। इसके अलावा, लाभार्थी की औसत मासिक बिजली खपत 150 यूनिट होनी चाहिए और 2 बिलों का भुगतान नहीं किया जाना चाहिए। वे ही इस योजना के पात्र लाभार्थी हैं।

Dharuhera: सेक्टर चार RWA की जरूरी बैठक 02 को

इस योजना में 8 जून 2023 तक पहले से मौजूद उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। इन जरूरी शर्तों को पूरा करने वाले उपभोक्ता का पूरा सरचार्ज माफ कर दिया जाएगा। ऐसी स्थिति में नियत तिथि के अनुसार, मूल राशि का 50 प्रतिशत माफ कर दिया जाएगा।

 

योजना की खास बात

जिन उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है वे बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के बकाया राशि जमा कर कनेक्शन चालू करा सकते हैं।

इस योजना की खास बात यह है कि इसमें मूलधन की शेष 50 प्रतिशत राशि एक साल की मोहलत के बाद तीन साल में वसूलने के लिए रोक दी जाएगी। इतना ही नहीं मूल राशि पर सरचार्ज भी नहीं लगेगा

.Rewari: सीएम फ्लाइंग की अवैध अहातों पर मारी रैड, मची अफरा तफरी

सुनहरा मोका, मत चुकिए
इस माफी योजना का लाभ केवल उन्हीं लोगों को मिलेगा जिनकी परिवार पहचान पत्र के अनुसार वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम होगी। इस प्रकार के परिवारों के लिए यह योजना काफी अच्छी है।
जेसी शर्मा, अधीक्षण अभियंता, बिजली निगम