Haryana news: धारूहेड़ा के गरीब नगर में स्थित नन्दू गौशाला एवम उपचार शाला में बास रोड पर रह रहे एक दुकानदान चारे के लिए एक लाख का चैक प्रधान को सोंपा।
दुकानदार मित्रसेन ने बताया कि धारूहेड़ा में गोशाला बनाकर गो सेवा के लिए एक सराहनीय कदम है। गोशाला के अभाव एक ओर हाईव पर हादसे में पुश मर रहे थे वही बाजर में बेसहारा पशु परेशानी बने हुए थे। Haryana news
दुकानदार की से एक ट्राली भूसा व अन्य सामान भी भेंट किय गया। इस मौके पर गोशाला के प्रधान रोहित यादव ने बताया कि पिछले महीने चारे में आग से सारा भूसा जल गया था। ऐसे मे चारे के लिए सहयोग करना सराहनीय कार्य है।Haryana news