हरियाणा के FARIDABAD की ग्रीन फील्ड कॉलोनी में एसी में आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों गर्मी के चलते एक ही कमरे सोए हुए थे। एसी में आग लगने से दम घुट गया तथा पति पत्नी व बेटी मौत हो गई। मौके पर पहुंच दमकल विभाग के कर्मचारियों और पुलिस ने मृतकों के शव को बाहर निकाला।Haryana news
बता दे फरीदाबाद की ग्रीन फील्ड कॉलोनी निवासी सचिन कपूर अपनी पत्नी रिंकूु बेटी सुजान और आर्यन के साथ रहते थे। सचिन का परिवार दूसरी मंजिल पर रहता था। जबकि उनकी पहली मंजिल पर राकेश मलिक का परिवार रहता था।Haryana news
करीब पौने तीन बजे राकेश मलिक के स्प्लिट एसी में आग लग गई। आग लगते ही राकेश मलिक ने अपना दरवाजा खोल दिया। उनका पूरा परिवार बिल्डिंग से बाहर निकल आया।Haryana news

दूसरी मंजिल पर रहने वाले सचिन कपूर को आग लगने की भनक नहीं लगी। जैसे ही धुआ दूसरी मंजिल पर अपनी पत्नी और बेटी के साथ सोए सचिन के कमरे में गया तो उनका दम घुटने लगा। वह जान बचाने के लिए छत की तरफ भागे। सीढ़ी का गेट बंद होने की वजह से वह छत पर नहीं जा पाए।Haryana news
दम घुटने से मौत के मामले बढ़ते जा रहे हैं
दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में पहले भी दम घुटने से मौतों के कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन इस बार यह हादसा एक एसी यूनिट में शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ, जिसने चंद मिनटों में सब कुछ तबाह कर दिया।
पहले जिन मामलों में मौतें हुई थीं, उनमें आमतौर पर घर के अंदर अंगीठी या हीटर के कारण धुआं भर जाने की वजह से दम घुटता था। इस बार मामला इलेक्ट्रिकल फॉल्ट से हुआ है, जो कि और भी खतरनाक बन गया।

















