Haryana News: हरियाणा के करनाल में करोड़ों की जमीन का घोटाला सामने आया है। जांच में पता चला है कि 2500 करोड़ कीमत की जमीन को भूमाफियाओं ने फर्जी वारिस बनाकर हड़प ली। हालांकि इस जांच को लेकर अब सीबीआई को सोंपा गया है।
सबसे अहम बात यह है कि यह जमीन पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाकत अली खान के परिवार की है। अब पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने इस मामले को सीबीआई के हवाले कर दिया है।Haryana News
1947 के बंटवारे के बाद यह परिवार पाकिस्तान चला गया। 1945-46 में यमुना नदी के बहाव ने गांव का हिस्सा उत्तर प्रदेश की ओर धकेल दिया और 1950 में उत्तर प्रदेश के जमींदारी एबोलिशन एक्ट ने इस ज़मीन को एवाक्यूई प्रॉपर्टी बना दिया।Haryana News
1962 में जनरल कस्टोडियन ऑफ इंडिया ने इसे कस्टोडियन के अधीन कर लिया। इस ज़मीन की कीमत 2500 करोड़ बताई गई है, जिसमें करनाल शहर की 100 दुकानें और कुंजपुरा सैनिक स्कूल के पास 50 संपत्तियाँ शामिल हैं।
जानिए किसकी है जमीन: करनाल के डबकौली खुर्द गाँव में बसी यह 1200 एकड़ की ज़मीन लियाकत अली खान के चचेरे भाई उमरदराज अली खान की थी। लियाकत का जन्म भी यहीं हुआ था और उनके पिता नवाब रुकनुद्दौला को ब्रिटिश सरकार ने नवाब की उपाधि दी थी।
उमरदराज की 1935 में मृत्यु के बाद उनकी ज़मीन उनके पांच बेटों नवाबजादा शमशाद, इरशाद, एजाज, मुमताज और इम्तियाज अली खान के नाम दर्ज हुई। लियाकत की शादी उमरदराज की बेटी जहांगीर बेगम से हुई थी। बंटवारे के बाद वे पाकिस्तान चले गए है।

















