धारूहेड़ा: यहां की सैनी धर्मशाला में रविवार को सैनी सभा के पूर्व प्रधान बबलु सैनी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्व सम्मति से खुशीराम को तीन साल के लिए सैनी का सभा प्रधान निुयक्त किया गया।Haryana News
पूर्व प्रधान ने बताया पहले दो बैठक आयोजित की गई थी लेकिन प्रधान को लेकर सहमति नही बनी थी। रविवार को बैठक् में सर्वसम्मति से खुशीराम को नियुक्त किया गया।Haryana News

नव नियुक्त प्रधान खुशीराम ने बताया कि अगले महिने कार्यकारिणी गठित की जाएगी। इस मौके पर उसे बधाई दी गई।Haryana News
ये रहे मौजूदत् इस मौके पर पूर्व प्रधान खेमचंद सैनी, पार्षद मनोज सैनी, विशंबरदयाल, जोगीराम, श्यामलाल, पूर्णसिंह, नवीन, बुल्लीराम, महाबीर, रामफल शास्त्री, ओमप्रकास, राकेश सैनी. ब्रहम प्रकाश, राजकुमार सैनी, संदीप, सुमेर सिंह आदि मौजूद रहे।Haryana News

















