Haryana News: बोस जयंती पर बनाया जाएगा जयहिंद संगठन, उठाई जाएगी जनता की आवाज

NAVEEN JAIHIND

हरियाणा: नवीन जयहिंद ने कहा कि 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के दिन जयहिंद सेना के नाम से संगठन बनाया गया है। जो लोग एक्टिव रहकर काम करने वाले 300 इंकलाबी कमांडर को जयहिंद सेना में शामिल किया जाएगा।Haryana के CM को मांगनी होगी माफी? जानिए क्या है गुनाह

रोहतक में नवीन जयहिंद ने बिना किसी पार्टी का नाम लिए कटाक्ष किया कि इस सरकार के विरोध में बोलने की हिम्मत किसी भी राजनीतिक दल में नहीं हैं। इस संगठन का कार्य जनता की आवाज व समस्याओं को उठाना रहेगा।

कोई भी सरकार के खिलाफ नहीं बोलता और मुर्दों की तरह पड़े हुए हैं। इसके लिए इंकलाबी कमांडरों की सबसे ज्यादा जरूर पड़ती है। ताकि जनता की आवाज उठाने के लिए कोई हो।

नवीन जयहिंद ने कहा कि हर कोई यह चाहता है कि वह नेता रहे और अन्य सभी कार्यकर्ता, लेकिन जयहिंद सेना में कार्यकर्ता की बजाए नेता ही बनाए जाएंगे।
हरियाणा को तीन नए हाईवे की सौगात, इन शहरो से होकर गुजरेगे ये हाईवे ?
इसका उद्देश्य यही है कि लोगों को जागरूक किया जाए। ताकि वे अपने हकों, कर्तव्य व अधिकारों के प्रति आवाज उठा सकें। टीम मेंबरो को स्पेशल ट्रैनिंग भी दी जाएगी।