Haryana News: हरियाणा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कैथल माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर मालवाल का निधन हो गया है। खबरों की मानें, तो ईश्वर मालवाल का निधन एक सड़क दुर्घटना में हुआ है।
बताया जा रहा है कि गोहाना महम रोड पर गांव बैसी के पेट्रोल पंप के समीप सड़क हादसा हुआ और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
ईश्वर मालवाल गोहाना से महम आ रहे थे। इसी दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसे के वक्त वह अपनी कार में अकेले थे। इस हादसे में उनकी कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

















