Haryana news : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है। कैथल की एक राइस मिल में हादसा हुआ, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। ये हादसा गांव तितरम से खेड़ीशेरू के रास्ते पर स्थित एक राइस मिल में हाइड्रा मशीन के पलटने से हुआ।
जानकारी के मुताबिक, सूचना मिलने पर गांव के सरपंच और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। तितरम थाना पुलिस की टीम ने भी मौके का दौरा किया।
श्री गणेश फूड के नाम की राइस मिल में रोजाना की तरह महिला काम के लिए आई थी। शाम के समय राइस मिल में लगी हाइड्रा मशीन के पलट गई। इस हादसे में महिला की दबने से मौत हो गई। महिला की पहचान गांव शेरूखेड़ी निवासी करीब 40 वर्षीय कविता देवी के रूप में हुई। महिला अपने पीछे तीन बच्चे छोड़ गई।Haryana news
मिली जानकारी के अनुसार, हादसे की सूचना मिलने पर महिला के परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस दौरान परिजनों ने आरोप लगाया कि छुट्टी का समय शाम पांच बजे का है, लेकिन इसके बाद भी काम करवाया जा रहा था। मशीन के नीचे दबने से यह हादसा हुआ है। सास ने बताया कि उसकी बहू पिछले 2 साल से इस मिल में मजदूरी का काम करती थी। Haryana news

















