Haryana news : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है। शनिवार को सेक्टर-53 स्थित सरस्वती कुंज में डीटीपी दस्ते द्वारा भारी तोड़फोड़ की गई।
जानकारी के मुताबिक, इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस बल भी मौजूद रहा। ज्ञात हो कि सेक्टर-53 सरस्वती कुंज में बड़ी संख्या में अनाधिकृत निर्माण किए गए हैं। जिसे लेकर डीटीपी विभाग द्वारा समय-समय पर क्षेत्र में अनाधिकृत निर्माण न करने की चेतावनी भी दी जा चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को इसे लेकर ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान आंतरिक सड़क के किनारे बनी लगभग 350 झुग्गियों, 2 निर्माणाधीन मकानों व चारदीवारी को भी ध्वस्त कर दिया गया। डीटीपी अमित मधौलिया ने बताया अब किसी भी हाल में अनाधिकृत निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। जल्द ही इसे लेकर लोगों को जागरुक भी किया जाएगा। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी मौजूद रही। लेकिन बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद होने के कारण किसी तरह का कोई हुडदंग नहीं हो पाया।Haryana news

















