Haryana News: अगर आपका है BPL Card तो हो जाएं सावधान, नायब सैनी ने बैठाई जांच ?

Haryana: CM Nayab Saini took a jibe at Congress, batted heavily in Rewari

अजीब खेल, इनकम दाता, गाडी बंगले वालो के बन चुके है बीपीएल कार्ड

Haryana News: एक समय था हरियाणा में बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए बडी अप्रोच लगानी पडती थी। अस्सी फीसदी तो सही लेकिन 20 फीसदी राजनैतिक अप्रोच का लाभ उठाते थे। लेकिन आजकल तो हरियाणा में बीपीएल कार्ड की बाढ सी आई हुई है। अभी हाल में 1.98 करोड़ लोग बीपीएल के दायरे में आने से नायब सैनी की नींद उडा दी है।

 

एक तरफ Haryana sकी प्रति व्यक्ति आय दूसरे नंबर पर है । अच्छी आय, खूब रोजगार के दावे करने वाले हरियाणा में इतनी बड़ी संख्या में बीपीएल कार्ड धारक कैसे बन गए। अभी हाल मे चौकाने वाला आकंडा आया है कि हरियाणा में 1.98 करोड़ लोग बीपीएल के दायरे में है। सबसे बडी बात यह है ये बीपीएल की संख्या हरियाणा की 70 फीसदी आबादी के करीब है। Haryana News

दो साल में बढे 70 करोड बीपीएल: बता दे कि ​हरियाणा में दिसंबर 2022 तक 1.24 करोड़ लोग ही बीपीएल के दायरे में थे। लेकिन जैसी ही हरियाणा मे तीसरी बार BJP  आई तो आय को लेकर सेल्फ डिक्लेरेशन करना शुरू कर दिया। बस फिर क्या था यह आंकड़ा लगभग दो करोड़ हो गया है?

BPL CARD

उठे सवाल होगी जांच: तेजी से बढ रहे बीपीएल कार्ड को लेकर ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि इतनी तेजी से बीपीएल कार्ड धारी कैसे पनप रहे है। कई लोगो का यह भी कहना है पहले लोकसभा इलेक्शन और फिर विधानसभा चुनाव के चलते तेजी से कार्ड बनवाए गए। ऐसे किरोड पति है जिनके पास गाडी बंगला सब कुछ है लेकिन राशन कार्ड फिर भी बीपीएल कार्ड है।

होगी जांच, गिरेजी गाज: नायब सैनी ने साफ कहा है कि अब हरियाणा सरकार इस मामले की जांच कराएगी। नायब सैनी का कहना है एक स्वतंत्र एजेंसी के माध्यम से इसकी जांच कराई जाएगी। अब देखना यह है जांच के चलते कितने लोगोंं पर गाज गिरजीHaryana News