Haryana News: हरियाणा राजपूत समाज ने राज्यसभा प्रतिनिधित्व की उठाई मांग

हरियाणा राजपूत समाज ने राज्यसभा प्रतिनिधित्व की उठाई मांग
हरियाणा राजपूत समाज ने राज्यसभा प्रतिनिधित्व की उठाई मांग

Haryana News: हरियाणा में राज्य सभा की एक सीट खाली हो गई। राज्यसभा सदस्य कृष्ण लाल पंवार के विधायक और हरियाणा सरकार में मंत्री बनने के चलते ये सीट अभी खाली हो गई है। इसी सीट पर राजपूत समाज ने भी दावेदारी कर दी है।Haryana News

प्रदेश की लगभग 8% आबादी वाले हरियाणा के गठन से आज तक राज्यसभा के लिए हरियाणा राजपूत समाज को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिला है। जबकि राजपूत समाज के विधायक 18 अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से विभिन्न कार्यकाल में निर्वाचित होते आए हैं ।Haryana News

सर्वमान्य तथ्य है कि राजपूत समाज का झुकाव प्रारंभ से ही सनातन संस्कृति और राष्ट्र प्रेम की मानसिकता के चलते जनसंघ यानि भारतीय जनता पार्टी की ओर रहा है । हरियाणा के पहले ही चुनाव में जब जनसंघ के ग्रामीण पृष्ठभूमि के इक्का दुक्का विधायक ही आते थे उनमें 1967 में कलानौर विधानसभा क्षेत्र से जनसंघ की टिकट पर निर्वाचित हुए ठाकुर नसीब सिंह अग्रणी थे ।Haryana News

Haryana News: हरियाणा राजपूत समाज ने राज्यसभा प्रतिनिधित्व की उठाई मांग

इतना नहीं 1968 के चुनाव में घरौंडा से ठाकुर रणधीर सिंह राणा जनसंघ की टिकट पर निर्वाचित हुए थे ।सभा के अध्यक्ष राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत ने उल्लेख किया कि भाजपा ने हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में तीन राजपूत उम्मीदवारों को नूह,असंध व रादौर क्षेत्रों से टिकट दिया था जिनमें दो राजपूत विधायक श्याम सिंह राणा और योगेन्द्र सिंह राणा निर्वाचित हुए हैं ।Haryana News

नूह मेवात में भी कँवर संजय सिंह ने सनातन की ताकतों को एकजुट कर मजबूती से चुनाव लड़ा। बेशक श्याम सिंह राणा को कैबिनेट मंत्री बनाकर पिछले 24 साल की कमी को पूरा किया गया लेकिन विधानसभा के ताज़ा चुनाव में राजपूत समाज को दी गई 3 टिकटों ने प्रदेश में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनवाने का रिकॉर्ड स्थापित करने में भी उल्लेखनीय योगदान दिया है।

उन्होंने हरियाणा की खाली हुई राज्यसभा सीट पर हरियाणा राजपूत समाज के आपातकाल में जेल यातना सहने वाले , पार्टी के संस्थापक सदस्यों/पदाधिकारीयों में से किसी एक योग्य व उपयोगी सदस्य को यह अवसर देने की मांग की है।Haryana News