मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: जींद से डबवाली जाने वालों के लिए खुशखबरी, रोडवेज बस सेवा फिर से हुई शुरु

On: July 8, 2025 12:29 PM
Follow Us:
Haryana News: Good news for those going from Jind to Dabwali, roadways bus service started again

Haryana News: जींद से डबवाली के लिए रोडवेज बस सेवा को फिर से शुरू किया गया है। पिछले एक माह से यह बस सेवा बंद पड़ी थी। दोबारा बस शुरू होने से हिसार, सिरसा समेत कई जिलों के यात्रियों को फायदा होगा। जींद से डबवाली के बीच किराया 270 रुपये रहेगा। बस जींद बस अड्डे से सुबह छह बजे चलेगी। यह बस हांसी, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद होते हुए सवा 11 बजे के करीब डबवाली पहुंचेंगी।

वहां आधे घंटे के ठहराव के बाद 11 बजकर 45 मिनट पर जींद की तरफ वापसी के लिए निकलेगी और इसी रूट से शाम साढ़े पांच बजे जींद पहुंचेगी। प्रतिदिन का बस का यही शेड्यूल रहेगा। एक माह पहले इस बस को यात्रियों की कमी के कारण बंद कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें  Rewari News: उडनखटोले से लाया दुल्हन, बचपन का सपना हुआ साकार

अब फिर से यात्रियों द्वारा बस को दोबारा शुरू करने की डिमांड की जा रही थी। जींद बस स्टैंड के ड्यूटी इंस्पेक्टर जसमेर खटकड़ ने बताया कि जींद से डबवाली तक 270 रुपये किराया निर्धारित किया गया और दूरी 239 किलोमीटर है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बस को दोबारा से शुरू किया गया है। जींद के अलावा हिसार, सिरसा व फतेहाबाद जिले के यात्रियों को इसका फायदा होगा।

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now