Haryana News: अपने ही गांव में टीचर लगने का सुनहरा मौका, बस ये करना होगा

Haryana News: नई शिक्षा नीति के तहत हरियाणा के प्राइमरी स्कूलों में संस्कार शिक्षकों की बंपर नियुक्ति की जाएगी। बता ये यह भर्ती हरियाणा में अध्यापक मिनिस्ट्री ऑफ कल्चरल एंड अफेयर्स भारत सरकार के सहयोग में हरियाणा के सभी प्राइमरी स्कूलों में होगी।
इसके लिए बाकायदा सिलेबस भी तैयार किया जा रहा है। यह अध्यापक अंशकालिक होंगे और यह हररोज दो घंटे ही विद्यार्थियों को पढ़ाएंगे। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। यह अध्यापक नए सत्र से स्कूलों में शिक्षा देते हुए नजर आएंगे।
बता दे कि हरियाणा में युवाओं को नई शिक्षा नीति के तहत प्राइमरी स्कूलों में संस्कार शिक्षकों में नोकरी करने का सुनहरा मौका मिलगा यह अध्यापक भारतीय संस्कृति और संस्कारों की शिक्षा देंगे, और इनकी नियुक्ति केंद्र सरकार के मंत्रालय और एक प्रसिद्ध संस्था के सहयोग से की जाएगी।
इसके लिए एक नया सिलेबस भी तैयार किया जा रहा है, और ये शिक्षक अंशकालिक होंगे, जिनकी ड्यूटी प्रतिदिन केवल दो घंटे की होगी।
जानिए भर्ती की योग्यता: बता दे इस बार इन पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं कक्षा तय की गई है। Haryana News
आयु सीमा: आवेदक की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए, हालांकि एससी, एसटी, भूतपूर्व सैनिकों या उनके आश्रितों, और स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को तीन वर्ष की आयु में छूट मिलेगी। इस भर्ती प्रक्रिया में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत पद आरक्षित होंगे।Haryana News
ये भी है प्रावधान: बता दे कि अगर किसी गांव में दो या इससे ज्यादा स्कूल हैं, तो शिक्षक को दोनों स्कूलों में सेवा देने के लिए अलग-अलग दिन तय करना होगा। बड़े गांवों और कस्बों में जहां तीन या अधिक स्कूल हैं, वहां एक से अधिक संस्कार शिक्षक नियुक्त होंगे ताकि शिक्षा प्रभावित नहीं हो।
इतना मिलेगा वेतन: नरेश सेलपाड़, केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड के निदेशक ने बताया कि संस्कार शिक्षकों को हर महिने 9240 रुपये का वेतन मिलेगा। उनको अपने ही गांव के स्कूल पढाने का मौका दिया जाएगा।Haryana News