Haryana News: हरियाणा के सोनीपत-जींद ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से गुजरने वाले वाहन चालकों की खुशी का ठिकाना नहीं है। किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते इस सड़क मार्ग को अनिश्चितकाल के लिए टोल फ्री कर दिया गया है। भिड़ताना टोल प्लाजा पर किसान धरना देकर रक्षक सिक्योरिटी कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
पंजाब से आने वाले और दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चालक बिना टोल टैक्स दिए आराम से यात्रा कर रहे हैं। किसानों ने साफ कहा है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा तब तक टोल फ्री रहेगा। शनिवार और रविवार को बड़ी संख्या में वाहन बिना रुके टोल पार करते नजर आए।
किसान नेता रवि आजाद ने कहा कि रोहतक जिले के गांव बड़ाली निवासी समरजीत सिवाच रक्षक सिक्योरिटी कंपनी में काम करता था। 25 अगस्त को उसकी मौत एक सड़क हादसे में हुई बताई गई थी। लेकिन किसान नेताओं का दावा है कि यह हादसा नहीं बल्कि साजिश के तहत की गई हत्या थी जिसे दुर्घटना का रूप दिया गया।
किसान नेता ने आरोप लगाया कि हादसे के बाद समरजीत सिवाच को न तो एंबुलेंस मिली और न ही कोई प्राथमिक चिकित्सा सुविधा दी गई। सही समय पर इलाज न मिलने के कारण उसकी जान चली गई। किसानों का कहना है कि यह लापरवाही नहीं बल्कि जानबूझकर किया गया अपराध है।

















