Haryana News: हरियाणा के यमुनानगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। साढ़ौरा में पुलिस टीम को देखकर बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरु कर दी। जिसके बाद पुलिस टीम ने भी फायरिंग शुरु कर दी। दोनों ओर से लगभग 20 राउंड फायरिंग हुई, जिसमें वेंकट गैंग से जुड़े 2 बदमाशों के पैरों में गोलियां लगी। घायल बदमाशों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार बदमाशों के कुछ साथी अभी भी साढ़ौरा में छिपे हो सकते हैं, जिनकी तलाश जारी है। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही डीएसपी हरविंदर घटनास्थल पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया।
बिना नंबर की बाइक पर थे दोनों
पुलिस को सूचना मिली थी कि साढ़ौरा में दो युवक बिना नंबर प्लेट की पल्सर बाइक पर घूम रहे हैं और उनके पास हथियार भी हैं। ये दोनों गैंगस्टर वेंकट गर्ग के कहने पर कोई बड़ी वारदात करने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर दी।
असगरपुर गांव के पास पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। बदमाशों ने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने दोनों के पैर में गोली मारी। दोनों बदमाश बाइक से गिर गए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

















