Haryana News: हरियाणा में नगर निकाय के चुनावों का बिगुल बज चुका है। इसी के रेवाड़ी में नपा चेयरमैन व Parshad की पावर अब खत्म हो गई है। नगर परिषद का कार्यकाल खत्म होने के बाद SDM Rewari सुरेश कुमार ने प्रशासक का कार्यभार ग्रहण किया था।
बैठक ली दिए ये आदेश: प्रशासक ने नगर परिषद अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ पहली मीटिंग की। मीटिंग के दौरान एसडीएम ने स्पष्ट किया कि जो भी व्यक्ति नगर परिषद से संबंधित कोई काम लेकर किसी कर्मचारी और अधिकारी के पास आता है तो उसे प्राथमिकता के साथ करना सुनिश्चित करें।
धारूहेड़ा में कम होगी: बता दे धारूहेडा में जून तक कार्याकाल है इसके बाद यहां पर प्रशासक कार्यभार ग्रहण किया जाएगा। पिछले साल भी चुनाव लेट होने से काफी माह तक जिला प्रशासन की ओर से कार्य करवाए गए थे।
एसडीएम ने कहा कि नगर परिषद द्वारा शहर में किए जा रहे कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ चलते रहेंगे। शहर के विभिन्न हिस्सों में हो रहे कार्यों पर नजर रखेगी जाएगी। यदि कहीं किसी काम में अनियमितता की शिकायत मिली तो इसके लिए संबंधित अधिकारी भी जिम्मेदार होंगे। इससे पहले उन्होंने ईओ सुशील कुमार भुक्कल से नगर परिषद की कार्यप्रणाली को समझा।

















